• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Akhilesh Yadav Vs Yogi: ‘गिद्ध और सूअर’ पर सियासत, अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा

Akhilesh Yadav Vs Yogi: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला है।
featured-img

Akhilesh Yadav Vs Yogi: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा महाकुंभ भगदड़ के पीड़ितों को ‘गिद्ध’ कहे जाने को बेहद अमानवीय और असंवेदनशील बताया। अखिलेश यादव ने कहा कि इस तरह की भाषा उन परिवारों का अपमान है, जो अपने लापता परिजनों को खोज रहे हैं।

गिद्धों और भक्तों को लेकर दिए बयान पर विवाद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में विधानसभा में कहा था, "गिद्धों को लाशें मिलीं, सूअरों को गंदगी मिली और भक्तों को भगवान मिले।" इसी बयान पर अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा, "अब भी कई लोग अपने लापता परिजनों को ढूंढ रहे हैं—भाई, बच्चे, माता-पिता। कुछ अब भी गायब हैं। क्या मुख्यमंत्री इन शोक संतप्त परिवारों को गिद्ध कह रहे हैं? संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति से ऐसी असंवेदनशीलता की उम्मीद नहीं की जा सकती।" उन्होंने आगे कहा कि यह बयान और भी अधिक अपमानजनक है, क्योंकि खुद योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में गिद्ध प्रजनन केंद्र स्थापित कर रहे हैं।

गंगा जल की शुद्धता पर भाजपा सरकारों में मतभेद?

अखिलेश यादव ने गंगा नदी के जल की स्वच्छता को लेकर भी भाजपा सरकारों की नीयत पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कहना है कि गंगा का जल साफ है, जबकि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने गंगा जल में प्रदूषण और बैक्टीरिया की अधिक मात्रा को लेकर चिंता जताई है।

उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, "मुख्यमंत्री सूअरों की बात कर रहे हैं। गंगा जल की गुणवत्ता पर हमने कुछ नहीं कहा, यह केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कहा है। तो सरकार किसे ‘सूअर’ कह रही है? मुझे लगता है कि यह दिल्ली और लखनऊ की आपसी लड़ाई है, जिसमें वे एक-दूसरे को गालियां दे रहे हैं। अगर यूपी प्रदूषण बोर्ड कहता है कि पानी साफ है और दिल्ली का बोर्ड कहता है कि पानी गंदा है, तो इसका मतलब है कि लखनऊ दिल्ली को ‘सूअर’ कह रहा है।"

महाकुंभ की अव्यवस्था के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को महाकुंभ में अव्यवस्था के कारण हुई भगदड़ के लिए दोषी ठहराया। उन्होंने कहा, "महाकुंभ में मची अफरा-तफरी और लोगों की मौत इस सरकार की असफलता का प्रमाण है। जब यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, तब मुख्यमंत्री क्या देख रहे थे?"

सपा प्रमुख ने मांग की कि सरकार महाकुंभ भगदड़ में मारे गए और लापता लोगों की आधिकारिक सूची जारी करे। उन्होंने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि पीड़ित परिवारों को न्याय मिले। इस पूरे घटनाक्रम के बाद यूपी की राजनीति में उबाल आ गया है।

यह भी पढ़ें: CPM Political Stance: मोदी सरकार को ‘फासीवादी’ कहने से बचा सीपीएम, वाम दलों में दरार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो