• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bangladeshi Immigrants: मेघालय पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, 8 अवैध बांग्लादेशी हिरासत में, सांप भी बरामद

Bangladeshi Immigrants: मेघालय पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि पश्चिम गारो हिल्स जिले में 8 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों (Bangladeshi Immigrants) को हिरासत में लिया गया है। इन लोगों पर आरोप है कि वे अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर...
featured-img

Bangladeshi Immigrants: मेघालय पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि पश्चिम गारो हिल्स जिले में 8 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों (Bangladeshi Immigrants) को हिरासत में लिया गया है। इन लोगों पर आरोप है कि वे अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर चुके हैं।

पुलिस के अनुसार, ये सभी बांग्लादेश के मिथापुकुर, सावर और हाबरा इलाकों के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान पप्पू शेख (27), अलीफ मल (39), मसीरुल ओझा (18), आरिफ शेख (37), महेरुल खान (19), अलीफ मंडल (35), डालिया ओझा और झोरीना के रूप में हुई है।

विदेशी अधिनियम की धारा

इनके खिलाफ विदेशी अधिनियम की धारा 14A (a) और पासपोर्ट अधिनियम की धारा 12(1)(c) के तहत मामला दर्ज किया गया है। धारा 14A (a) बिना वैध दस्तावेजों के देश में प्रवेश से संबंधित है, जबकि धारा 12(1)(c) पासपोर्ट न होने पर लागू होती है। पुलिस ने पप्पू शेख और अलीफ मंडल के पास से दो जिंदा सांप भी बरामद किए हैं, जिन्हें वन्यजीव अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया है।

पुलिस ने क्या कहा?

पश्चिम गारो हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अब्राहम टी संगमा ने कहा, “यह कार्रवाई हमारी सीमा सुरक्षा सुनिश्चित करने और वन्यजीव अपराधों को रोकने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हम संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय कर मामले को कानून के अनुसार आगे बढ़ा रहे हैं।”

यह भी पढ़ें: J&K Mystery Deaths: राजौरी में रहस्यमयी बीमारी का कहर, जहरीले तत्वों के कारण मौत की आशंका, 40 लोग आइसोलेट

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो