Bharatpol Portal Kya Hai: इंटरपोल की तर्ज पर बना ‘भारत पोल’, अब भगोड़े अपराधियों की खैर नहीं...
Bharatpol Portal Kya Hai: इंटरपोल का तो नाम आपने सुना ही होगा। इंटरपोल पुलिस का ऐसा संगठन हैं जो दुनिया भर में पुलिस सहयोग और अपराध नियंत्रण की सुविधा प्रदान करता है। लेकिन इसका मुख्यालय लियोन, फ्रांस में है। अब भारत ने भी इंटरपोल की तरह ही एक भारत पोल' पोर्टल (Bharatpol Portal Kya Hai) तैयार किया हैं। इससे जांच एजेंसियों को इससे किसी वांछित अपराधी या भगोड़े की जानकारी मिलेगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दिल्ली में भारतपोल पोर्टल लॉन्च करेंगे।
इंटरपोल की तर्ज पर बनाया गया भारतपोल:
बता दें कि भारतपोल पोर्टल को इंटरपोल की तर्ज पर बनाया गया है। इससे जांच एजेंसियों को साइबर और फायनेंशियल समेत अन्य क्राइम में इंटरनेशनल पुलिस से तुरंत मदद मिलेगी। भारत पोल पोर्टल को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने बनाया है। भारतपोल पोर्टल से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस को भी मदद मिलेगी। जांच एजेंसियां और राज्यों की पुलिस विदेश भागे अपराधियों और क्राइम से जुड़ी जानकारी इंटरपोल से मांग सकेंगी।
'भारतपोल' एक हाईटेक पोर्टल:
पिछले कुछ सालों में देश से बड़ा अपराध कर आरोपी विदेश भाग जाते हैं। इसके बाद अपराधियों के खिलाफ नोटिस जारी करने में काफी वक्त लग जाता है। अब अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए 'भारतपोल' पोर्टल लॉन्च किया जा रहा हैं। इस हाईटेक पोर्टल के माध्यम से एनआईए-ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसी और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस एक साथ मंच साझा करेंगी। बता दें भारतपोल पोर्टल को सीबीआई ने तैयार किया हैं।
जटिल प्रक्रिया होगी आसान:
बता दें भरतपाल पोर्टल के माध्यम से जटिल प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा। बता दें फिलहाल किसी भगोड़े अपराधी को नोटिस जारी करने के लिए राज्यों की पुलिस को सीबीआई से अनुरोध करना पड़ता हैं। फिर सीबीआई इस नोटिस को इंटरपोल को भेजती है। इसके बाद इंटरपोल इसकी जानकारी सीबीआई को भेजता हैं और फिर सीबीआई राज्य पुलिस को जानकारी उपलब्ध करवाती हैं। ऐसे में यह एक जटिल प्रक्रिया हैं। इस पोर्टल से पुलिस का काम काफी आसान होगा और अपराधी पर तुरंत शिकंजा कसा जा सकेगा।
ये भी पढ़ें: HMPV पर सरकार का आश्वासन, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा बोले- 'घबराने की कोई जरूरत नहीं..'
.