Lok Sabha Election 2024: भोपाल में वोटरों की बल्ले-बल्ले, वोट डालने पर मिल रही डायमंड रिंग!
Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में पिछले दो चरणों में मतदान प्रतिशत बहुत कम रहा है। इस बार निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनूठा प्रयोग किया हैं। भोपाल प्रशासन द्वारा मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को डायमंड रिंग समेत 200 पुरस्कार दिए जा है। जिसके लिए मतदान केंद्र पर लकी ड्रॉ कूपन खोलें जा रहे है।
लकी ड्रॉ में डायमंड रिंग
यह उपहार मध्य प्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के व्यापारिक संगठन ने प्रशासन को दिए हैं। जिस कारण मतदान करने वालों को लकी ड्रॉ में भाग लेने का अवसर मिल रहा है। प्रत्येक बूथ पर तीन इनाम ड्रॉ से निकाले जा रहे है। जिसमें डायमंड रिंग, लैपटॉप, टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, माउस, लंच बॉक्स, हॉट प्लेट, सफारी सूट लेंथ, कैप, टी शर्ट, मोबाइल आदि कई बड़े इनाम शामिल है।
भोपाल में मतदान के दिन महिला की किस्मत चमकी, वोट डालते ही इनाम में मिली डायमंड रिंग...#LokSabhaElection2024 #ElectionDay #3rdPhaseElection #bhopalnews #mpfirst pic.twitter.com/mu3ob1kIY0
— MP First (@MPfirstofficial) May 7, 2024
यह भी पढ़े: गुजरात में पीएम मोदी ने डाला वोट, अमित शाह ने परिवार के साथ किया मतदान
50 प्रतिशत महिला मतदाता
लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया समझने भोपाल पहुंचे श्रीलंका और फिलीपीन्स (Lok Sabha Election 2024) की टीम यह देख कर हैरान रह गई। इस टीम को निर्वाचन पदाधिकारी लेकर बूथ पर पहुंचे थे। इस बार भोपाल में 23.28 लाख मतदाता में 50 प्रतिशत 11.32 लाख महिला मतदाता है। जिनमें से 50 प्रतिशत की उम्र 40 वर्ष एक कम है। ऐसे में मौजूदा चुनाव में महिला और युवा मतदाताओं की बड़ी भूमिका है।
यह भी पढ़े: तीसरे चरण की वोटिंग जारी, 11 बजे तक हुआ 25.41% मतदान
महिला की वोट डालने की अपील
भोपाल में चुनाव आयोग ने मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए बंपर इनाम (Lok Sabha Election 2024) का एलान किया। इस लकी ड्रॉ में भोपाल की रहने वाली प्रेमवती कुशवाहा को हीरे की अंगूठी इनाम में मिली है। जिससे उनकी वोट डालते ही खुशी और बढ़ गई है। इस ईनाम के मिलने पर महिला ने कहा अंगूठी मिली खुशी की बात है। सब वोट डालने आएं। सबको कुछ मिल सकता है। हम सभी से वोट करने की अपील करते है।
.