BJP Wins Delhi Election: दिल्ली में भाजपा की जीत के बाद गरजे मोदी-शाह, बोले- झूठ के शासन का अंत हुआ
BJP Wins Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं जश्न का माहौल है। रुझानों के मुताबिक दिल्ली की 70 में से 50 सीटें भाजपा की झोली में जा सकती हैं। जबकि राष्ट्रीय राजधानी पर एक दशक तक शासन करने के बाद आम आदमी पार्टी 20 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है। कांग्रेस का एक भी प्रत्याशी जीत हासिल करने में अभी तक नाकाम रहा है। भाजपा के लिए यह जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पार्टी ने आप के कई दिग्गजों को उनके क्षेत्र में पछाड़ दिया है। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और अवध ओझा अपनी-अपनी सीटें बचाने में कामयाब नहीं हो सके।
पीएम ने जताया जनता का आभार
दिल्ली में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के मतदाताओं का आभार जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार।’
दिल्ली को लेकर पार्टी के विजन की बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है। इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो।’
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘मुझे भारतीय जनता पार्टी के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे।’
शाह गरजे
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस मौके पर एक्स पर एक पोस्ट के जरिए आम आदमी पार्टी पर सीधा निशाना साधा है। उन्होंने लिखा, ‘दिल्ली के दिल में मोदी। दिल्ली की जनता ने झूठ, धोखे और भ्रष्टाचार के ‘शीशमहल’ को नेस्तनाबूत कर दिल्ली को आप-दा मुक्त करने का काम किया है। दिल्ली ने वादाखिलाफी करने वालों को ऐसा सबक सिखाया है, जो देशभर में जनता के साथ झूठे वादे करने वालों के लिए मिसाल बनेगा। यह दिल्ली में विकास और विश्वास के एक नए युग का आरंभ है।’
यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025: केजरीवाल ने स्वीकार की हार, आतिशी बोलीं- भाजपा से जंग जारी रहेगी
.