• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Union Budget 2024 : केंद्रीय बजट में इनकम टैक्स स्लैब में क्या बदलाव, कस्टम ड्यूटी घटने से सस्ते होंगे कौनसे उत्पाद ? जानें

Union Budget 2024 : जयपुर। केंद्रीय बजट 2024 का इंतजार खत्म हो चुका है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार सुबह 11 बजे 7वां बजट पेश किया। केंद्रीय बजट 2024 में इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया है, जिससे...
featured-img

Union Budget 2024 : जयपुर। केंद्रीय बजट 2024 का इंतजार खत्म हो चुका है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार सुबह 11 बजे 7वां बजट पेश किया। केंद्रीय बजट 2024 में इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया है, जिससे कर दाताओं को कुछ राहत मिलेगी। इसके साथ ही कुछ उत्पादों पर कर में कटौती की गई है, जिससे सोना-चांदी सहित कुछ चीजें सस्ती होंगी।

वेतनभोगी कर्मचारियों को राहत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव का ऐलान किया। जिससे वेतनभोगी कर्मचारियों को राहत मिलेगी। बजट घोषणा के मुताबिक नई टैक्स रिजीम चुनने वाले वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए अब स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार कर दिया गया है।(Union Budget 2024)

इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए नई इनकम टैक्स स्लैब का ऐलान किया। जिसमें 0 से 3 लाख तक कोई टैक्स नहीं लगेगा। 3 से 7 लाख रुपए तक 5 प्रतिशत, 7 से 10 लाख रुपए तक 10 प्रतिशत, 10 से 12 लाख रुपए तक 15 प्रतिशत और 12 से 15 लाख तक आय पर 20 फीसदी टैक्स लगेगा। जबकि 15 लाख से ज्यादा की सैलरी पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा।

बजट में क्या हुआ सस्ता ?

केंद्रीय बजट 2024 में कुछ उत्पादों पर कर में कटौती करने से इनकी कीमतों में गिरावट आएगी। बजट में वित्त मंत्री ने सोने और चांदी पर सीमा शुल्क घटाकर 6 फीसदी करने का ऐलान किया है। जिससे सोना- चांदी अब कुछ सस्ता होगा। कैंसर की 3 दवाओं पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई है, इससे कैंसर पेशेंट को अब सस्ती दवा मिल सकेगी। इसके अलावा मोबाइल फोन, चार्जर, बिजली के तार, एक्सरे मशीन, लेदर, सीफूड्स भी सस्ते होंगे।

यह भी पढ़ें : Union Budget 2024 : भील प्रदेश की मांग के बीच बजट में आदिवासी समुदाय को बड़ी सौगात, सुधरेंगे आर्थिक हालात !

यह भी पढ़ें : Budget 2024 Live: सोने-चांदी पर भी घटेगा सीमा शुल्क, अब 6 प्रतिशत देना होगा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो