• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Chhattisgarh Gunfight: अबूझमाड़ के घने जंगलों में माओवादियों से मुठभेड़, सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी

Chhattisgarh Gunfight: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के अबूझमाड़ के घने जंगलों में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार माओवादी और एक राज्य पुलिस के हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को इस घटना...
featured-img

Chhattisgarh Gunfight: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के अबूझमाड़ के घने जंगलों में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार माओवादी और एक राज्य पुलिस के हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को इस घटना की पुष्टि की।

सटीक सूचना पर कार्रवाई

दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि शनिवार शाम को नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा के पास दक्षिण अबूझमाड़ के घने जंगलों में माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया गया था।

मुठभेड़ और बरामदगी

मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने मौके से चार माओवादियों के शव बरामद किए। इसके साथ ही AK-47 राइफल और सेल्फ-लोडिंग राइफल (एसएलआर) जैसे स्वचालित हथियार भी बरामद किए गए।

हेड कांस्टेबल शहीद

इस मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के हेड कांस्टेबल सन्नू कराम ने अपनी जान गंवाई। पुलिस अधीक्षक ने इसकी पुष्टि की और कहा कि ऑपरेशन के दौरान यह एक बड़ी क्षति है।

सर्च ऑपरेशन जारी

पुलिस ने बताया कि इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है और मुठभेड़ से जुड़े और भी अपडेट का इंतजार किया जा रहा है। इस मुठभेड़ को राज्य में माओवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: PM Modi Delhi Projects: ₹12,000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण, पीएम मोदी देंगे नई सौगात

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो