• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Chhattisgarh Journalist Murder: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार

Chhattisgarh Journalist Murder: छत्तीसगढ़ पुलिस ने सोमवार को हैदराबाद से पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। मुकेश चंद्राकर (33),...
featured-img

Chhattisgarh Journalist Murder: छत्तीसगढ़ पुलिस ने सोमवार को हैदराबाद से पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है।

मुकेश चंद्राकर (33), जो 1 जनवरी से लापता थे, उनका शव 3 जनवरी को चट्टानपारा स्थित सुरेश चंद्राकर के परिसर में एक ताजा बंद किए गए सेप्टिक टैंक से मिला। शव पर सिर, पीठ, पेट और छाती पर कठोर और ठोस वस्तुओं से किए गए चोटों के निशान पाए गए। मुकेश चंद्राकर के लापता होने की सूचना उनके भाई युकेश चंद्राकर ने 2 जनवरी को पुलिस को दी, जब वह लगभग 24 घंटे से लापता थे।

भ्रष्टाचार की खबर बनी हत्या का कारण

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मुकेश द्वारा 25 दिसंबर को प्रसारित एक खबर, जिसमें बीजापुर में सड़क निर्माण कार्य में कथित भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ था, हत्या का कारण हो सकती है। इस खबर के बाद जांच शुरू की गई थी।

शनिवार को पुलिस ने सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश चंद्राकर, महेंद्र रामटेके और दिनेश चंद्राकर समेत तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। उसी दिन पुलिस ने मामले की गहराई से जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया।

हत्या से पहले हुआ विवाद

पुलिस जांच में पाया गया कि 1 जनवरी को मुकेश चंद्राकर और रितेश चंद्राकर के बीच सुरेश चंद्राकर के काम में हस्तक्षेप को लेकर बहस हुई थी।

राजनीतिक विवाद

शर्मा ने दावा किया कि सुरेश चंद्राकर कांग्रेस नेता और पदाधिकारी थे। हालांकि, कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि सुरेश सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे।

मुकेश चंद्राकर की पत्रकारिता

मुकेश चंद्राकर NDTV और अन्य समाचार चैनलों के लिए काम करते थे और उनका खुद का YouTube चैनल “बस्तर जंक्शन” था, जिसके 1.59 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं। उन्होंने अप्रैल 2021 में माओवादियों की कैद से कमांडो राकेश्वर सिंह मनहास की रिहाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

पत्रकार संदीप शुक्ला को धमकी

इसी बीच, रविवार को धमतरी में वन अधिकारी नरेशचंद्र देवनाग को रायपुर के पत्रकार संदीप शुक्ला को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। शुक्ला ने उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व के बोरई गांव में चेक पोस्ट पर अवैध वसूली की खबर दिखाई थी।

शुक्ला ने शिकायत दर्ज कराई कि 1 जनवरी को चेक पोस्ट पर जाकर गतिविधियों की जानकारी लेने के बाद, 3 जनवरी को उन्हें धमकी भरे और अपशब्दों से भरे फोन कॉल आए। कॉलर की पहचान बाद में नरेशचंद्र देवनाग के रूप में हुई। इस घटना ने छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें: What is HMPV: क्या है HMPV वायरस? जानें इसके लक्षण और रोकथाम

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो