• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Manishankar Aiyar Statement Controversy: कांग्रेस का मणिशंकर अय्यर के बयान से किनारा, जानें पूरा मामला

Manishankar Aiyar Statement Controversy: नई दिल्ली। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने 1962 के चीनी आक्रमण के लिए कथित शब्द का इस्तेमाल करने के लिए मंगलवार को माफी मांगी ली है। उनके इस बयान से कांग्रेस ने खुद को अलग कर...
featured-img

Manishankar Aiyar Statement Controversy: नई दिल्ली। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने 1962 के चीनी आक्रमण के लिए कथित शब्द का इस्तेमाल करने के लिए मंगलवार को माफी मांगी ली है। उनके इस बयान से कांग्रेस ने खुद को अलग कर लिया है। उनकी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी बयान से खुद को अलग करती है। यह उनका व्यक्तिगत बयान है। इस दौरान जयराम रमेश ने एक्स पर लिखी पोस्ट में पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

जयराम रमेश की आई सफाई

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बुधवार को एक्स पर लिखी एक पोस्ट में कहा पार्टी बयान से खुद को अलग करती है। यह मणिशंकर अय्यर का व्यक्तिगत बयान है। उन्होंने आगे लिखा लद्दाख की गलवान घाटी में 2020 के भारत चीन टकराव पर पीएम मोदी ने चीन को क्लीन चिट देकर बातचीत के लिए भारत की स्थिति को कमजोर किया है। उन्होंने कहा कि मणिशंकर अय्यर ने कथित आक्रमण शब्द का गलत इस्तेमाल करने के लिए बिना शर्त माफी मांगी है।

पीएम मोदी पर साधा निशाना

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मई 2020 की शुरुआत में लद्दाख में चीनी घुसपैठ हुई थी, जिसमें हमारे 20 सैनिक शहीद हो गए, जिसके बाद यथास्थिति बिगड़ गई, हालांकि निवर्तमान पीएम ने 19 जून 2020 को सार्वजनिक रूप से चीन को क्लीन चिट दे दी, जिससे बातचीत के लिए हमारी स्थिति कमजोर हो गई, अब देपसांग और डेमचोक सहित 2000 वर्ग किलो मीटर क्षेत्र भारतीय सैनिकों (Manishankar Aiyar Statement Controversy) की पहुंच से बाहर है।

भारत-चीन के बीच हुआ युद्ध

भारत और चीन के बीच अक्टूबर और नवंबर 1962 के बीच युद्ध हुआ था। उस दौरान चीनी सैनिकों ने मैक मोहन रेखा पार करके हमला किया था। तब अक्साई चीन क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था। जो भारत का हिस्सा है। बता दें कि मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मणिशंकर अय्यर ने कहा कि अक्टूबर 1962 में चीन ने कथित तौर पर भारत पर आक्रमण किया था। जिसके बाद बयान को लेकर बबाल (Manishankar Aiyar Statement Controversy) शुरू हो गया था।

यह भी पढ़े: गहलोत का सरकार पर वार, बोले-जलदाय मंत्री से नहीं संभल रहा विभाग, बदल...

यह भी पढ़े: खत्म हुआ इंतजार, राजस्थान बोर्ड आज शाम तक जारी करेगा 10वीं का रिजल्ट

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो