Congress Yuva Udaan Yojana: कांग्रेस का बड़ा ऐलान, शिक्षित बेरोजगारों को सालभर इतने हजार की मदद
Congress Yuva Udaan Yojana: कांग्रेस ने रविवार को अपना तीसरा गारंटी वादा किया, जिसमें दिल्ली में सत्ता में आने पर शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 'युवा उड़ान योजना' के तहत एक साल तक हर महीने 8,500 रुपये देने का वादा किया गया है।
रोजगार देने का प्रयास
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि यह योजना सिर्फ आर्थिक मदद तक सीमित नहीं है, बल्कि सरकार इन युवाओं को उनके कौशल के अनुसार उद्योगों में रोजगार दिलाने की भी कोशिश करेगी।
सचिन पायलट ने इस घोषणा के दौरान कहा “दिल्ली के लोग 5 फरवरी को नई सरकार का चुनाव करेंगे। हम दिल्लीवासियों के लिए कुछ गारंटी प्रस्तुत कर रहे हैं। आज हमारी पार्टी ने निर्णय लिया है कि हम शिक्षित लेकिन बेरोजगार युवाओं को एक साल तक 8,500 रुपये प्रति माह प्रदान करेंगे। यह सिर्फ वित्तीय सहायता नहीं है, हम उन्हें उनके प्रशिक्षित क्षेत्र में रोजगार दिलाने का प्रयास करेंगे।”
पांच गारंटी की योजना
यह घोषणा कांग्रेस द्वारा हाल ही में महिलाओं के लिए ‘प्यारी दीदी योजना’ के तहत हर महीने 2,500 रुपये की सहायता और ‘जीवन रक्षा योजना’ के तहत 25 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा कवर की गारंटी के बाद की गई है।
कांग्रेस ने अब तक तीन गारंटी पेश की हैं और पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कुल पांच गारंटी देने की योजना है। ये गारंटी वादे कल्याणकारी योजनाओं और वित्तीय प्रोत्साहनों पर केंद्रित हैं। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि ये वादे जमीनी स्तर के फीडबैक और परामर्श के आधार पर तैयार किए गए हैं।
पिछले चुनावों के नतीजे
गौरतलब है कि 2015 और 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) ने क्रमशः 67 और 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं, 2015 में भाजपा ने तीन और 2020 में आठ सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस दोनों चुनावों में खाता भी नहीं खोल पाई थी।
इस बार के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस अपने इन गारंटी वादों के साथ जनता का विश्वास हासिल करने की कोशिश कर रही है।
.