Delhi IAS Coaching: कोचिंग सेंटर का बेसमेंट बना कब्रगाह! डूबने से 3 छात्र की मौत, कोचिंग मालिक समेत 2 लोग गिरफ्तार...छात्रों में आक्रोश
Delhi IAS Coaching: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में बारिश ने भारी ताड़व मचा रखा है। लगातार हो रही बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया है। वहीं दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर (Old Rajendra Nagar) इलाके में शनिवार को भारी बारिश के बाद राव आईएएस कोचिंग सेंटर (Rau's Ias Choching Center) वाली एक इमारत के बेसमेंट में पानी भर गया। पानी भरने से सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) की तैयारी कर रहे 3 छात्रों की मौत हो गई। मरने वालों में एक छात्र और दो छात्राएं है। इस घटना के बाद छात्रों का गुस्सा फूट गया और गुस्साएं छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जब प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच स्वाती मालीवाल (Sawati Maliwal) पहुंची, तो छात्रों ने गो बैक स्वातीमालीवाल के नारे लगाना शुरू कर दिया।
बायोमैट्रिक गेट जाम होने से अंदर फंसे छात्र
शनिवार को भारी बारिश के बाद कोचिंग सेंटर वाली एक इमारत के बेसमेंट में पानी भरना शुरू हो गया। बता दें कि बिल्डिंग में पावर कट होने के कारण बेसमेंट की लाइब्रेरी का बायोमेट्रिक गेट जाम हो गया और उसमें छात्र फंस गए। बाद में बेसमेंट के अंदर पानी आना शुरू हो गया। फिर पानी का प्रेशर इतना तेज हुआ कि बायोमेट्रिक का गेट टूट गया। महज 2 से 3 मिनट में पूरे बेसमेंट में 10-12 फीट पानी भर गया। पानी से बचने के लिए छात्र वहां मौजूद टेबलों पर चढ़ गए। हालांकि बाद में छात्रों को बचाने के लिए रस्सी भी फेंकी गई थी। लेकिन पानी इतना गंदा था कि रस्सी नजर नहीं आई।
पुलिस ने दर्ज किया केस
सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे 3 छात्रों की मौत होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में कोचिंग मालिक और कोऑर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया है। मामले को लेकर डीएसपी एम हर्षवर्धन ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। यह मामला कोचिंग संस्थान और बिल्डिंग के प्रबंधन व उन लोगों के खिलाफ है जो उस जगह के नाले के रख-रखाव के लिए जिम्मेदार थे। मामले को लेकर आगे जांच की जा रही है।
छात्रों ने किया प्रदर्शन
तीन छात्रों की मौत के बाद गुस्साएं छात्रों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। छात्रों ने सड़क पर बैठकर दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। तो वहीं प्रदर्शन कर रहे छात्रों से जब आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल पहुंची तो छात्रों ने गो बैक के नारे लगाना शुरू कर दिया।
तीनों मृतकों की हुई पहचान
बेसमेंट में पानी में डूबने से मरने वाले तीनों छात्रों की पहचान हो गई है। मृतकों में एक छात्र और दो छात्राएं शामिल है। वे केरल, तेलांगना और यूपी के रहने वाले थे। अंबेडकर नगर, यूपी से श्रेया यादव, तेलंगाना से तान्या सोनी और एर्नाकुलम, केरल से निविन दलविन के रूप में मृतकों की पहचान हुई है।
.