• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Delhi New CM: आतिशी पर जताया केजरीवाल ने भरोसा, दिल्ली को मिली तीसरी महिला मुख्यमंत्री

Delhi New CM Atishi: देश की राजधानी दिल्ली लंबी चली सियासी हलचल के बाद आखिरकार नया मुख्यमंत्री मिल गया है. केजरीवाल सरकार में शिक्षा मंत्री की कमान संभाल रही आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है.आम आदमी पार्टी...
featured-img

Delhi New CM Atishi: देश की राजधानी दिल्ली लंबी चली सियासी हलचल के बाद आखिरकार नया मुख्यमंत्री मिल गया है. केजरीवाल सरकार में शिक्षा मंत्री की कमान संभाल रही आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है.आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक दल की बैठक में अरविंद केजरीवाल ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा गया जिसके बाद सभी विधायकों ने खड़े होकर प्रस्ताव को स्वीकार किया और आतिशी AAP दिल्ली विधायक दल की नेता चुनी गई है. वहीं अब अरविंद केजरीवाल आज शाम 4:30 बजे उपराज्यपाल (LG) विनय सक्सेना को इस्तीफा सौंपेंगे.

जानकारी के मुताबिक आतिशी नए CM की शपथ ग्रहण और कैबिनेट का गठन इसी हफ्ते कर सकती है जिसके लिए 26 और 27 सितंबर को 2 दिन का विधानसभा सत्र बुलाया गया है. मालूम हो कि 13 सितंबर को शराब नीति केस में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने 15 सितंबर को मुख्यमंत्री पद छोड़ने का ऐलान किया था. केजरीवाल ने कहा था कि अब दिल्ली की जनता की तय करेगी कि मैं ईमानदार हूं या बेईमान और जनता जब चुनाव जीताकर वापस सीएम बनाएगी तभी कुर्सी पर बैठूंगा.

केजरीवाल ने कयों इस्तीफा दिया?

बता दें कि दिल्ली शराब नीति केस में अरविंद केजरीवाल हाल में 177 दिन जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर आए हैं लेकिन उनकी जमानत के बाद भी सुप्रीम कोर्ट ने उन पर कई शर्तें लगा रखी है जहां वह सिर्फ नाम मात्र के सीएम हैं और वह CM ऑफिस नहीं जाने के अलावा किसी भी फाइल पर साइन नहीं कर सकते और कोई भी सरकारी आदेश जारी नहीं कर सकते हैं ऐसे में उन्होंने इस्तीफा कार्ड खेलना मुनासिब समझा.

वहीं दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल फरवरी 2025 में खत्म होने जा रहा है ऐसे में अगले चुनाव में सिर्फ 5 महीने बचे हैं लेकिन खुद केजरीवाल कोई फैसला नहीं ले सकते हैं. इसके अलावा केजरीवाल अपने जेल से छूटने की सहानुभूति को भुनाने के मूड में है जिसके लिए उन्होंने सीएम पद छोड़ने का ऐलान किया है. वह सीएम पद छोड़ने के बाद अब सड़कों पर जनता के बीच जा पाएंगे.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो