Rajasthan: रेल यात्री कृपया ध्यान दें...दीपावली पर आपको घर तक पहुंचाने के लिए रेलवे चला रहा 164 स्पेशल ट्रेन
Diwali Special Train: दीपावली मनाने के लिए आप भी घर जा रहे हैं तो आपके लिए राहत की खबर है। भारतीय रेलवे फेस्टिव सीजन में यात्रीभार को देखते हुए 164 स्पेशल ट्रेन चला रहा है। (Diwali Special Train) रेलवे की इन स्पेशल ट्रेन से 7 हजार यात्रियों को सुविधा मिलेगी। इनमें ज्यादातर स्पेशल ट्रेन दिल्ली, उत्तरप्रदेश और बिहार के शहरों तक चलेंगी।
दिवाली से पहले ट्रेनों में नहीं मिल रही टिकट
दीपावली के त्योहार में अब दो दिन बचे हैं, इससे पहले लोग दिवाली मनाने के लिए घर जाने की जुगत में लगे हैं। ट्रेन- बसों में आम दिनों से मुकाबले यात्रीभार काफी बढ़ गया है। ट्रेनों में यात्रियों को टिकट नहीं मिल पा रहे हैं। यात्रियों की इस परेशानी को देखते हुए रेलवे ने बड़ी पहल की है। रेलवे ने 164 स्पेशल ट्रेन शुरू की हैं। जिससे यात्री त्योहार मनाने के लिए सुविधाजनक तरीके से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।
अब रेलवे ने शुरू कीं 164 स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिहाज से 164 स्पेशल ट्रेन शुरू की हैं। इनमें अधिकांश का संचालन नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार के शहरों तक होगा। इन शहरों के यात्रियों की भारी तादाद है। ऐसे में स्पेशल ट्रेन का संचालन होने से इन शहरों के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और वह सुविधाजनक तरीके से ट्रेन से घर पहुंचकर त्योहार मना सकेंगे। रेलवे प्रबंधन की ओर से बताया गया कि स्पेशल ट्रेन संचालन से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
एक नवंबर को टिकट बुकिंग की यह व्यवस्था
उत्तर- पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में एक नवंबर को टिकट बुकिंग को लेकर कुछ बदलाव देखने को मिलेगा। जयपुर मंडल के रेलवे स्टेशनों पर एक नवंबर को आरक्षण कार्यालय की पहली पारी सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगी। ऐसे में भीड़भाड़ से बचने के लिए रेलवे स्टेशन की टिकट विंडो पर बुकिंग कराने वालों को पहले ही रिजर्वेशन कराना बेहतर रहेगा। हालांकि रिजर्वेशन चार्ट और करंट बुकिंग काकाम अन्य दिनों की तरह ही जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा ने गांव में की पैदल परिक्रमा! जानिए ग्रामीणों ने किस तरह मनाया ये खास अवसर!
यह भी पढ़ें:Rajasthan: आईजी राहुल प्रकाश का डांस हुआ वायरल!भरतपुर में मचाई धूम, देखें 'छोरी तने करयो!
.