राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Festival Season Trains: त्योहारी भीड़ से निपटने के लिए रेलवे की रणनीति, 60 स्टेशनों पर विशेष ट्रेनें स्टैंडबाय

Festival Season Trains: रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा को त्योहारों के दौरान अचानक बढ़ती संख्या को संभालने के बारे में जानकारी दी।
11:06 PM Mar 10, 2025 IST | Ritu Shaw

Festival Season Trains: रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को राज्यसभा को जानकारी दी कि होली, छठ और दीवाली जैसे त्योहारों के दौरान यात्रियों की अचानक बढ़ती संख्या को संभालने के लिए 60 प्रमुख स्टेशनों पर लगभग 80 यात्री ट्रेनों को स्टैंडबाय में रखा जाएगा।

रेलवे (संशोधन) विधेयक पर बहस के दौरान उन्होंने कहा कि भीड़ प्रबंधन के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है। उन्होंने बताया, "हमने टिकटों की बिक्री केवल सीटों की संख्या के अनुसार करने का सख्त फैसला लिया है ताकि भीड़भाड़ न हो। इसके अलावा, मांग को पूरा करने के लिए लगभग 80 विशेष ट्रेनों को इन 60 स्टेशनों के पास तैयार रखा जाएगा ताकि यात्रियों की अचानक बढ़ती संख्या को संभाला जा सके।"

राज्यसभा ने इस विधेयक को पारित कर दिया, जिसका उद्देश्य भारत में रेलवे संचालन को सुव्यवस्थित और आधुनिक बनाना है। लोकसभा पहले ही इसे दिसंबर में पारित कर चुकी है।

हादसों पर सरकार का रुख

ट्रेन दुर्घटनाओं और हाल ही में नई दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए वैष्णव ने कहा कि सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कई कदम उठा रही है। उन्होंने रेलवे नेटवर्क के विस्तार, पटरियों के नवीनीकरण, ‘कवच’ (ट्रेनों के लिए एंटी-कोलिजन सिस्टम) की स्थापना और मानव संसाधन की भर्ती का उल्लेख किया।

कांग्रेस सांसद को दिया जवाब

कांग्रेस नेता विवेक तन्खा द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के जवाब में कि रेलवे मंत्रालय को किसी मंत्री के बजाय नौकरशाह के हवाले कर दिया गया है, वैष्णव ने कहा, “हां, मैं एक टेक्नोक्रेट और नौकरशाह हूं, लेकिन मेरी प्रतिबद्धता में कोई कमी नहीं है। यदि आपको कोई कमी दिखे, तो उंगली उठाएं, अन्यथा आपको ऐसा कहने का कोई अधिकार नहीं है।”

CCTV कैमरे बंद करने के आरोपों का खंडन

आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा द्वारा लगाए गए आरोप कि नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के दौरान सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए गए थे, उनका खंडन करते हुए वैष्णव ने कहा, “मैं इस आरोप को सिरे से खारिज करता हूं कि सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए गए थे। मैंने खुद सीसीटीवी फुटेज देखा है।”

यह भी पढ़ें: Tanishq Showroom Robbery: तनिष्क शोरूम पर डकैतों का हमला, ₹25 करोड़ के गहने और नकदी लूटी

Tags :
Breaking Newscrowd management railwaysFestival Season Trainspassenger trains standbyrailway minister Ashwini Vaishnawtrain accidents New Delhi
Next Article