Girl Falls into Gorge: महाराष्ट्र के सतारा में सेल्फी के चक्कर में खाई में गिरी युवती, जैसे-तैसे बची जान
Girl Falls into Gorge: सेल्फी का क्रेज लोगों की जान पर भारी पड़ने लगा है। लेकिन फिर भी लोग समझने को तैयार नहीं और अपनी जान दांव पर लगाते रहते हैं। लेकिन कुछ थोड़े खुशनसीब होते हैं, जिन्हें समय रहते मदद मिल जाती है और उनकी जान बच जाती है। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के सतारा से सामने आया है। पुलिस के मुताबिक यहां सेल्फी लेते समय एक युवती गहरी खाई में गिर गई, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया गया।
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक यह युवती पुणे से अपने दोस्तों के साथ सतारा जिले के बोरने घाट घूमने आई थी। लेकिन इसी दौरान सेल्फी लेते समय यह युवती थोसेघर झरने के पास 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। लेकिन शुक्र था कि वहां कुछ होमगार्ड और पर्वतारोही पहले से मौजूद थे और उन्होंने तुरंत उस महिला को खाई से सुरक्षित निकालकर बचा लिया। इस महिला के बचाव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने बताया कि युवती को अस्पताल ले जाया गया और उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
Enjoy tourism responsibly!
Girl stupidly clicking a selfie on the edge of a 100ft gorge slips & falls near Thoseghar Waterfalls, Satara #Maharashtra
Thankfully fellow mountaineers who just learnt trekking this June, agreed to this daring act of saving her. If not, God knows pic.twitter.com/siCpDvNdNZ
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) August 4, 2024
पहले भी हो चुके हैं हादसे
सेल्फी के चक्कर में जान को दांव पर लगाने का यह पहला मामला नहीं है। हाल ही में महाराष्ट्र के ही रायगढ़ के पास कुंभे झरने में एक 26 वर्षीय इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर की खाई में गिरने से मौत हो गई थी। आनवी कामदार 16 जुलाई को सात दोस्तों के साथ झरने की यात्रा पर निकली थीं। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि ये उनकी आखिरी यात्रा साबित होने वाली है। वीडियो शूट करते समय आनवी गहरी खाई में गिर गई। इसके बाद स्थानीय अधिकारियों ने सभी से जिम्मेदारी से पर्यटन का आनंद लेने और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेते समय सुरक्षा को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। उन्होंने जोखिम भरे व्यवहार से बचने की आवश्यकता पर जोर दिया, जिससे जान को खतरा हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: 'नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने पर सभी को मिलेगा फ्री वीजा', इस कंपनी ने किया ऐलान
.