राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Haryana Election Polling: हरियाणा में 36.69 प्रतिशत मतदान हुआ, मेवात में रिकॉर्ड 42.64 फीसदी वोट डले

Haryana Election Polling: हरियाणा में मतदान प्रक्रिया जारी है। दोपहर एक बजे तक प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर 36.69 प्रतिशत मतदान (Haryana Election Polling) दर्ज किया गया है। सर्वाधिक मतदान मेवात में  42.64 प्रतिशत दर्ज किया गया, इसके बाद...
02:34 PM Oct 05, 2024 IST | Ritu Shaw

Haryana Election Polling: हरियाणा में मतदान प्रक्रिया जारी है। दोपहर एक बजे तक प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर 36.69 प्रतिशत मतदान (Haryana Election Polling) दर्ज किया गया है। सर्वाधिक मतदान मेवात में  42.64 प्रतिशत दर्ज किया गया, इसके बाद यमुनानगर में 42.08 प्रतिशत, जींद में 41.93 प्रतिशत और पलवल में 41.85 प्रतिशत मतदान हुआ। अंबाला में 39.47 फीसदी, भिवानी में 38.27 फीसदी, फतेहाबाद में 40 फीसदी, हिसार में 38.34 फीसदी, करनाल में 39.74 फीसदी, रोहतक में 36.19 फीसदी, सोनीपत में 33.64 फीसदी मतदान हुआ। सबसे कम मतदान पंचकूला में हुआ, जहां दोपहर 1 बजे तक 25.89 फीसदी लोगों ने वोट डाला।

1031 प्रत्याशी मैदान में

इस चुनाव (Haryana Election Polling) में प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों पर 1,031 उम्मीदवार अपने भाग्य को परख रहे हैं। मतदान के लिए 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव में करीब 2,03,54,350 मतदाता अपने वोट डालेंगे, जिनमें 1,07,75,957 पुरुष, 95,77,926 महिलाएं और 467 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। चुनाव के लिए 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य भर में कुल 29,462 पुलिसकर्मी, 21,196 होमगार्ड और 10,403 विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) तैनात किए गए हैं।

इस गांव में चुनाव का बहिष्कार

चुनाव के बीच एक गांव ऐसा भी है, जहां मतदाताओं ने बुनियादी मांगें पूरी ना होने की वजह से बहिष्कार का फैसला किया है। बाढड़ा विधानसभा के गांव रामलवास में  दोपहर तक कोई भी ग्रामीण वोट करने नहीं पहुंचा। हालांकि प्रशासन ने मतदाताओं को मनाने की हरसंभव कोशिश की लेकिन नाकाम रहा। गांव के लोगों ने  अवैध खनन और जल दोहन जैसी बड़ी समस्याओं का समाधान ना होने की वजह से वोट नहीं देने का फैसला किया। इस गांव में 1803 मतदाता हैं।

नूंह में पथराव

हरियाणा के नूंह जिले की पुनहाना विधानसभा में हिंसा भड़क गई। खबरों के मुताबिक दो गांवों- ख्वाजाकलां और गुलालता में कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद इलियास और निर्दलीय उम्मीदवार रहीस खान के समर्थकों में किसी बात को लेकर झड़प हो गई। दोनों पक्षों के बीच पत्थराव की भी सूचना है इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला।

जम्मू कश्मीर के साथ आएंगे नतीजे

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के साथ घोषित किए जाएंगे। 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 90 में से 40 सीटें जीती थीं और जेजेपी के साथ गठबंधन सरकार बनाई थी, जिसने 10 सीटें जीती थीं। कांग्रेस को 31 सीटें मिली थीं। हालांकि, बाद में जेजेपी गठबंधन से अलग हो गई।

यह भी पढ़े- Kota: क्या है सुल्तानपुर की लाश की कहानी? अनजाने रहस्यों का खुलासा!

Tags :
Haryana 36.69 percent votingHaryana assembly election updatesHaryana Election 2024Haryana election day newsHaryana election latest updatesHaryana election newsHaryana election polling dataHaryana polling percentageHaryana voters turnout comparisonHaryana voting statistics 2024Mewat high voting turnout 2024Mewat polling percentageMewat record voter turnoutRecord voting Mewat regionVoter turnout in Haryana
Next Article