• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

HMPV वायरस का भारत में बढ़ता संक्रमण!, अब तक छह मामले आए सामने

HMPV Cases India: कोरोना का दंश झेल चुके देशों में अब एक बार फिर नए वायरस से कोहराम मचा हुआ है। इस वायरस ने अब भारत (HMPV Cases India) में भी चिंता बढ़ा दी है। सबसे पहले इस वायरस का...
featured-img

HMPV Cases India: कोरोना का दंश झेल चुके देशों में अब एक बार फिर नए वायरस से कोहराम मचा हुआ है। इस वायरस ने अब भारत (HMPV Cases India) में भी चिंता बढ़ा दी है। सबसे पहले इस वायरस का पहला मामला भारत में बेंगलुरु में पाया गया। उसके बाद से लेकर अब तक कुल छह मामले सामने आ चुके हैं। इसमें गुजरात, कर्नाटक, कोलकाता और चेन्नई शामिल हैं। इतने राज्यों में इस वायरस के मामले सामने आने पर राजस्थान सरकार ने भी अलर्ट जारी कर दिया है।

HMPV वायरस का भारत में बढ़ता संक्रमण!

बता दें पिछले काफी समय से HMPV वायरस की ख़बरें चीन से सुनने को मिल रही थी। लेकिन HMPV वायरस अब भारत में भी लोगों की टेंशन बढ़ा रहा है। पिछले 24 घंटों में इस वायरस के छह मामले भारत में पाए गए हैं। यह बेहद चिंताजनक बात मानी जा रही है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वायरस में बच्चों को श्वसन संबंधी बीमारी होने की अधिक संभावना है। ऐसे में सर्दी के मौसम में बच्चों की अधिक देखभाल रखने की जरुरत होगी।

चेन्नई में HMPV के दो मरीज सामने आए:

बता दें इस वायरस का पहला मामला बेंगलुरु में सामने आने से हड़कंप मच गया था। उसके बाद से अन्य राज्यों ने भी अपने मेडिकल विभाग को अलर्ट कर दिया था। अब तक भारत में HMPV वायरस के कुल छह मामले सामने आ चुके हैं। 2 कर्नाटक में और 1 गुजरात, 1 कोलकाता और 2 चेन्नई में केस सामने आए हैं।

जेपी नड्डा ने क्या कहा?

जेपी नड्डा ने कहा, “स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने स्पष्ट किया है कि HMPV कोई नया वायरस नहीं है। इसे पहली बार 2001 में पहचाना गया था और यह कई वर्षों से पूरी दुनिया में फैल रहा है। HMPV सांस के माध्यम से हवा में फैलता है और यह सभी आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित कर सकता है। यह वायरस मुख्य रूप से सर्दियों और शुरुआती वसंत के महीनों में अधिक फैलता है।”

HMPV वायरस के क्या हैं लक्षण..?

अब सभी चीन से निकली इस बीमारी से परेशान नज़र आ रहे हैं। क्योंकि इससे पहले कोरोना का प्रभाव पूरी दुनिया ने देखा था। ऐसे में चीन से एक बार फिर एक बड़ी बीमारी की दस्तक दूसरे देशों में देखने को मिली हैं। अगर इस बीमारी के लक्षणों की बात करें तो खांसी या गले में घरघराहट, नाक बहने या गले में खराश प्रमुख हैं। इस बीमारी में बच्चों और बुजुर्गों के साथ कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों को इससे खतरा ज्यादा बताया जा रहा हैं।

ये भी पढ़ें: HMPV पर सरकार का आश्वासन, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा बोले- 'घबराने की कोई जरूरत नहीं..'

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो