• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Illegal Indian Migrants: अमेरिका ने भारत भेजे 205 अवैध प्रवासी, अमृतसर में सैन्य विमान की लैंडिंग

Illegal Indian Migrants: अमेरिका से अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य C-17 ट्रांसपोर्ट विमान बुधवार को अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। यह पहली बार है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप...
featured-img

Illegal Indian Migrants: अमेरिका से अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य C-17 ट्रांसपोर्ट विमान बुधवार को अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। यह पहली बार है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में भारत को इस तरह का निर्वासन किया गया है।

दस्तावेज़ों की जांच, लेकिन हिरासत में नहीं लिया जाएगा

यह सैन्य विमान अमेरिका के सैन एंटोनियो, टेक्सास से उड़ान भरकर भारत पहुंचा। विमान में पंजाब और अन्य पड़ोसी राज्यों से संबंधित 205 अवैध भारतीय प्रवासी थे। अधिकारियों के अनुसार, हवाई अड्डे पर उतरने के बाद इन सभी प्रवासियों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी। हालांकि, अब तक इन्हें हिरासत में लेने के निर्देश नहीं दिए गए हैं। पूरी जांच के बाद ही उन्हें हवाई अड्डे से जाने की अनुमति दी जाएगी।

ट्रंप प्रशासन की सख्त नीति

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने अब तक ग्वाटेमाला, पेरू और होंडुरास जैसे देशों के अवैध प्रवासियों को इसी प्रकार से निर्वासित किया है। लेकिन भारत इस नीति के तहत सैन्य विमान से निर्वासन पाने वाला सबसे दूरस्थ देश बन गया है। यह निर्वासन ऐसे समय में हुआ है जब भारत और अमेरिका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संभावित वाशिंगटन यात्रा (12-13 फरवरी) को लेकर अंतिम रूप देने में जुटे हैं।

अमेरिकी प्रशासन का कड़ा संदेश

अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने इस उड़ान की जानकारी साझा करने से इनकार किया, लेकिन कहा कि अमेरिका अपनी सीमाओं की सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर है। उन्होंने कहा, "ये कदम स्पष्ट संदेश देते हैं: अवैध प्रवासन जोखिम के लायक नहीं है।" डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद भारत ने अमेरिका के साथ अवैध प्रवासन की समस्या पर सहयोग की इच्छा जताई है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा, "भारत अवैध प्रवासन के खिलाफ है क्योंकि यह कई तरह के संगठित अपराधों से जुड़ा होता है। हम उन सभी भारतीयों को वापस लेने के लिए तैयार हैं, जिन्होंने अमेरिका में अपने वीज़ा की अवधि पार कर ली है या जिनके पास वैध दस्तावेज़ नहीं हैं।" हालांकि, जायसवाल ने यह भी कहा कि अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों की संख्या को लेकर कोई आधिकारिक आंकड़ा देना अभी जल्दबाजी होगी।

अमेरिका से 18,000 भारतीयों को भेजने की तैयारी

अमेरिकी अधिकारियों के अनुमान के अनुसार, लगभग 18,000 भारतीय अवैध प्रवासियों की पहचान की गई है, जिन्हें निकट भविष्य में अमेरिका से निष्कासित किया जा सकता है। 27 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई फोन वार्ता के बाद ट्रंप ने कहा था कि भारत "इस मुद्दे पर सही कदम उठाएगा।" यह निर्वासन अवैध प्रवास की बढ़ती समस्या और अमेरिका की सख्त होती नीतियों को दर्शाता है, जिसका सीधा प्रभाव भारत समेत अन्य देशों पर भी पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: PM Modi Mahakumbh Snan: महाकुंभ में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो