• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

International Yoga Day 2024: 10वें योग दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी का बड़ा संदेश, योग टूरिज्म का नया ट्रेंड

International Yoga Day 2024: आज दुनियाभर 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। इस दिन को खास बनाने के लिए श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर...
featured-img

International Yoga Day 2024: आज दुनियाभर 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। इस दिन को खास बनाने के लिए श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में योग दिवस समारोह का नेतृत्व किया। इस सेंटर पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ करीब 7 हजार लोगों ने योग किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि योग टूरिज्म का नया ट्रेंड बनता जा रहा है।

2014 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का रखा गया था प्रस्ताव

योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हुए कहा, "अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 10 वर्ष की ऐतिहासिक यात्रा पूरी कर चुका है। आज इस खास दिन पर मुझे कश्मीर आने का सौभाग्य मिला है। हमें योग से जो शक्ति मिलती है, मैं श्रीनगर में उसे महसूस कर रहा हूं। मैं देश के सभी लोगों और दुनिया के कोने-कोने में योग करने वालों को कश्मीर की धरती से योग दिवस की बधाई देता हूं। मैंने 2014 में संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था। भारत के उस प्रस्ताव का 177 देशों ने समर्थन किया था, जो अपने-आप में एक रिकॉर्ड था। तब से योग दिवस लगातार नए रिकॉर्ड बनता जा रहा है।"

योग से नए अवसर पैदा हुए- पीएम मोदी

जम्मू कश्मीर योग-साधना की भूमि इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "जम्मू कश्मीर योग-साधना की भूमि है। इससे उत्पादकता और सहनशक्ति बढ़ती है। योग से नए अवसर पैदा हुए हैं। योग केवल विद्या नहीं बल्कि विज्ञान है। योग से एकाग्रता बढ़ती है। योग पर अब रिसर्च हो रही है। योग टूरिज्म का नया ट्रेंड बन गया है। एयरपोर्ट से लेकर होटलों में भी अलग से योग की सुविधाएं दी जा रही हैं।"

अब दुनिया भर के नेता कर रहे योग की बातें- PM मोदी

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं दुनिया में जहां भी जाता हूं, विश्व के नेता अब योग की बातें करते हैं। जिसे भी मौका मिलता है, वह योग की चर्चा शुरू कर देता है। दुनियाभर से लोग योग बारीकियां सीखने भारत आते हैं। आज पूरी दुनिया में योग करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लोगों में योग के प्रति आकर्षण बढ़ा है।"

ये भी पढ़ें: Yoga Day 2024: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया योगाभ्यास, जिलों में इन मंत्रियों ने किया योग

ये भी पढ़ें: Sriganganagar Farmers Threat From Pakistan : श्रीगंगानगर के किसानों को पाकिस्तान से क्यों मिल रहीं धमकी ? गंगनहर से कौन कर रहा पानी चोरी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो