• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

PM Modi Swearing In Ceremony : पीएम मोदी ने शपथग्रहण के लिए क्यों चुना आज का दिन ? खास है वजह

PM Modi Swearing In Ceremony : जोधपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार शाम 7.15 बजे प्रधानमंत्री पद के लिए तीसरी बार शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं। पीएम मोदी ने शपथग्रहण के लिए रविवार का दिन क्यों चुना ? इसका...
featured-img

PM Modi Swearing In Ceremony : जोधपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार शाम 7.15 बजे प्रधानमंत्री पद के लिए तीसरी बार शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं। पीएम मोदी ने शपथग्रहण के लिए रविवार का दिन क्यों चुना ? इसका भी खास कारण है। ज्योतिषियों के मुताबिक आज ग्रह- नक्षत्रों का बेहद शुभ संयोग बन रहा है। आखिर क्या है वह संयोग आपको बताते हैं।

नेहरु के बाद मोदी लगातार तीसरी बार पीएम

नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले देश के दूसरे प्रधानमंत्री हैं। अब तक देश में लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने का रिकॉर्ड पंडित जवाहर लाल नेहरु के नाम ही रहा है। मगर अब पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ ले रहे हैं, इस ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह के लिए पीएम मोदी ने आज रविवार का दिन चुना है।

आज बन रहा ग्रह- नक्षत्रों का शुभ संयोग

आज ऐसा क्या है, जिसकी वजह से पीएम मोदी ने शपथ ग्रहण के लिए आज का दिन चुना। इसका जवाब जोधपुर के पंडित रोहित दबे ने दिया है। पंडित रोहित दवे बताते हैं कि आज रविवार को रवि पुष्य नक्षत्र योग है। इसके साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है, जो 27 नक्षत्रों में सबसे उत्तम माना जाता है। रवि पुष्य नक्षत्र के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग का यह बेहद शुभ संयोग है।(PM Modi Swearing In Ceremony)

शपथ ग्रहण के समय पुनर्वसु- वृद्धि योग

प्रधानमंत्री आज रविवार को गोधूलि बेला में शाम 7.15 बजे शपथ ग्रहण करेंगे। पंडितों के मुताबिक इस समय पुनर्वसु और वृद्धि योग भी बनेगा। जो उत्तम फलदायी माना जाता है। ऐसे में मोदी सरकार 3.0 के शपथग्रहण समारोह के लिए यह श्रेष्ठ मुहूर्त चुना गया है।

यह भी पढ़ें : Unique Congratulations To PM Modi : पीएम मोदी को अनोखे अंदाज में दी बधाई, गोल-गप्पे वाले की हो रही वाहवाही

यह भी पढ़ें : PM Narendra Modi Ministers: नरेन्द्र मोदी 3.0 सरकार में इन सांसदों को मिल सकती कैबिनेट में जगह, देखें संभावित मंत्रियों

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो