• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kangana Ranaut Reaction: 'पार्टी से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं', फटकार के बाद आई कंगना रनौत की सफाई

Kangana Ranaut Reaction: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत का अपने बयानों को लेकर विवाद में बने रहना कोई नई बात नहीं है। लेकिन इस बार उन्हें मुंह की तब खानी पड़ी जब किसान आंदोलन को लेकर...
featured-img

Kangana Ranaut Reaction: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत का अपने बयानों को लेकर विवाद में बने रहना कोई नई बात नहीं है। लेकिन इस बार उन्हें मुंह की तब खानी पड़ी जब किसान आंदोलन को लेकर दिए गए उनके बयान से उनकी खुद की पार्टी (BJP) ने पल्ला झाड़ लिया। वहीं, पार्टी के बयान जारी करने के बाद अब कंगना की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने कहा है कि 'मैं पार्टी की प्रवक्ता नहीं हूं। ये उनकी पॉलिसी है।'

कंगना ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर दी प्रतिक्रिया

कंगना रनौत के बयान से भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तरह से दूरी बना ली थी, जिसके बाद अब एक्ट्रेस और सांसद की प्रतिक्रिया आई है। बुधवार को कंगना ने बीजेपी के उनके बयान से पल्ला झाड़ने को लेकर कहा कि, 'मैं पार्टी से सहमत हूं। मैं पार्टी की प्रवक्ता नहीं हूं। ये उनकी पॉलिसी है। मैं पार्टी पर विश्वास करती हूं। मैं इस पार्टी की सिपाही हूं और मेरे लिए पार्टी से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है। उन्होंने आगे कहा अब वह पार्टी के सोच के अनुसार चलेंगी और भविष्य में अपने शब्दों के चयन को लेकर अधिक सावधान रहेंगी।'

बीजेपी ने लगाई थी फटकार

किसान आंदोलन को बांग्लादेश के हालात से जोड़कर बोलने के बाद, बीजेपी के केंद्रीय मीडिया विभाग की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई, जिसमें मंडी की सांसद को हिदायत देते हुए कहा गया कि वे इस प्रकार का कोई बयान भविष्य में न दें। साथ ही पार्टी ने यह भी कहा था कि ये कंगना के विचार हैं और पार्टी से इसका समर्थन नहीं करती। हालांकि, इसके बाद भी बीजेपी को विपक्ष की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

क्या कह गईं थीं कंगना रनौत?

दरअसल, कंगना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म एमर्जेंसी का प्रमोशन कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि 'किसानों के विरोध के दौरान भारत में बांग्लादेश जैसी अराजकता हो सकती थी। बाहरी ताकतें अंदरूनी लोगों की मदद से हमें बर्बाद करने की योजना बना रही हैं। अगर हमारे नेतृत्व की दूरदर्शिता नहीं होती तो वे सफल हो जाते। यहां जब किसान प्रदर्शन हुए, वहां लाशें लटकी थीं, वहां रेप हुए। पूरा देश चौंक गया। वो किसान आज भी वहां हैं, लौटे नहीं। उन्होंने वापस जाने का कभी सोचा ही नहीं। वे लंबी प्लानिंग से आए जैसी बांग्लादेश में हुई।'

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut Farmers Remark: किसान आंदोलन वाले बयान पर बीजेपी ने दी कंगना रनौत को हिदायत, 'नीतिगत मुद्दों पर बोलने की अनुमति नहीं'

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो