• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Slap On Kangana Ranaut: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF जवान ने कंगना रनौत को क्यों जड़ा थप्पड़, सामने आई चौंकाने वाली बात?

Slap On Kangana Ranaut: चंड़ीगढ़। चंडीगढ़ एयरपोर्ट से एक बहुत बड़ा मामला सामने आया है। यहां पर अभिनेत्री से सांसद बनीं कंगना रनौत को एक CISF जवान ने थप्पड़ मार दिया। मामला चंडीगढ़ एयरपोर्ट का बताया जा रहा है। कंगना...
featured-img

Slap On Kangana Ranaut: चंड़ीगढ़। चंडीगढ़ एयरपोर्ट से एक बहुत बड़ा मामला सामने आया है। यहां पर अभिनेत्री से सांसद बनीं कंगना रनौत को एक CISF जवान ने थप्पड़ मार दिया। मामला चंडीगढ़ एयरपोर्ट का बताया जा रहा है। कंगना रनौत दिल्ली जाने के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्टत पर पहुंची थीं। यहीं सीआईएसएफ की एक महिला जवान ने उन्हें जोरदार चांटा जड़ दिया। इस हरकत के बाद महिला जवान को हिरासत में ले लिया गया है।

चंडीगढ़ से दिल्ली जा रहीं थी कंगना

बता दें कि कंगना हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में खड़ी हुई थीं। बीजेपी ने कंगना को टिकट दिया और उन्होंने शानदार जीत हासिल की। वे गुरूवार को दिल्ली जाने के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची थीं। जब वे सिक्योरिटी चेक इन के बाद बोर्डिंग के लिए जा रही थीं, तभी एलसीटी कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। कुलविंदर कौर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात हैं।

कंगना के बयान से नाराज थी जवान

जैसे ही यह घटना हुई कंगना ने बवाल मचा दिया। उसकी शिकायत के बाद सुरक्षाकर्मियों ने थप्पड़ मारने वाली जवान को अरेस्ट कर लिया। हालांकि, घटना की अभी तक साफ वजह सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुलविंदर, कंगना के किसानों को लेकर दिए गए बयान से नाराज थी।

ये भी पढ़ें : राजस्थान का नया सियासी 'सितारा': शेखावाटी में उगा कांग्रेस का सूरज...कैसे गोविंद डोटासरा बने जीत के किंग?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो