• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

King maker Demands : 'किंग मेकर' की डिमांड ! वित्त, शिक्षा, स्वास्थ्य, सूचना-प्रसारण मंत्रालय की मांग ?

King maker Demands : दिल्ली। देश में भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रहा है। हालांकि इस बार बीजेपी को अपने दम पर पूर्ण बहुमत नहीं मिला है, ऐसे में उसे एनडीए के सहयोगी...
featured-img

King maker Demands : दिल्ली। देश में भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रहा है। हालांकि इस बार बीजेपी को अपने दम पर पूर्ण बहुमत नहीं मिला है, ऐसे में उसे एनडीए के सहयोगी दलों का सहारा लेना पड़ेगा। इस बीच चर्चा है कि किंग मेकर इस समर्थन की एवज में कुछ खास डिमांड कर सकते हैं। किंग मेकर की क्या डिमांड होगी ? इसको लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं।

गठबंधन सरकार में नायडू का अहम रोल

लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा नेतृत्व वाले NDA गठबंधन को 292 सीट मिली हैं। मगर भाजपा अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाई। ऐसे में अब केंद्र की सत्ता पर पकड़ बनाए रखने के लिए भाजपा को सहयोगी दलों की मदद लेनी पड़ेगी। इस गठबंधन सरकार में आंध्र प्रदेश की राजनीति में बड़ा चेहरा और विधानसभा चुनाव में इस बार सबसे ज्यादा सीट जीतने वाले चंद्रबाबू नायडू का बड़ा रोल रहने वाला है।

जीत में टीडीपी का बड़ा योगदान

चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी वाली पार्टी ने 16 सीटों पर जीत दर्ज की है। ऐसे में देश की गठबंधन सरकार में आंध्र प्रदेश की राजनीति में सबसे बड़ा चेहरा और राज्य के विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीट जीतने वाले खिलाड़ी चंद्रबाबू नायडू का रोल अहम रहने वाला है।

यह भी पढ़ें : NDA Meeting In Delhi: सरकार बनाने का दावा आज ही पेश करेगी एनडीए ! बैठक में जारी मंथन

TDP की क्या होंगी डिमांड ?

देश में सरकार बनाने को लेकर एनडीए की कवायद तेज हो गई है। इसके साथ ही किंग मेकर बने एनडीए के सहयोगी दलों को लेकर भी चर्चा का बाजार गर्म है। माना जा रहा है कि टीडीपी समर्थन की एवज में कई अहम पोर्टफोलियो की डिमांड कर सकती है। खासतौर से टीडीपी वित्त, शिक्षा, जल शक्ति, सूचना और प्रसारण, लोकसभा स्पीकर का पद, सड़क-परिवहन, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, आवास एवं शहरी मामले और कृषि महकमों की मांग कर सकती है।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 Result: लोकसभा चुनाव परिणाम पर राहुल गांधी ने कहा संविधान बचाने के लिए

यह भी पढ़ें : World Environment Day 2024: आज है विश्व पर्यावरण दिवस, जानें इस वर्ष की थीम और कौन सा देश कर रहा है मेजबानी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो