• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kolkata Case Update: मनोज कुमार वर्मा बने कोलकाता के नए पुलिस कमिश्नर, जाने कौन हैं ये?

Kolkata Case Update: कोलकाता डॉक्टर केस में एक नया अपडेट सामने आया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार वर्मा को कोलकाता पुलिस का नया कमिश्नर नियुक्त किया है। वर्मा की नियुक्ति एक...
featured-img

Kolkata Case Update: कोलकाता डॉक्टर केस में एक नया अपडेट सामने आया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार वर्मा को कोलकाता पुलिस का नया कमिश्नर नियुक्त किया है। वर्मा की नियुक्ति एक दिन बाद की गई, जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विरोध कर रहे जूनियर डॉक्टरों से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री ने इस बैठक में घोषणा की थी कि विनीत गोयल शहर के शीर्ष पुलिस अधिकारी के पद से इस्तीफा देंगे। विनीत गोयल को पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) का अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) और निरीक्षक जनरल (IG) नियुक्त किया गया है।

कौन है मनोज कुमार वर्मा?

प्रारंभिक जीवन: मनोज कुमार वर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा विभिन्न स्थानों पर केंद्रीय विद्यालयों और बेलगांव, कर्नाटक में स्थित मिलिट्री स्कूल से प्राप्त की। उनके पिता भारतीय सेना में सेवा में थे, जिससे उनकी पढ़ाई विभिन्न स्थानों पर हुई। वर्मा ने इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के लिए कोटा के इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की और 1998 बैच के आईपीएस (IPS) अधिकारी बने।

करियर: वर्मा ने पुलिस आयुक्त के रूप में सिलिगुरी में अपनी सेवा शुरू की और इसके बाद 2016 में पश्चिम बंगाल में ट्रैफिक के निरीक्षक जनरल (IG) के पद पर नियुक्त हुए। उन्होंने 2017 में दार्जिलिंग में पुलिस आयुक्त (IGP) के रूप में भी कार्य किया और बाद में खुफिया ब्यूरो के ADG और IG के पद को संभाला।

समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, जनवरी 2024 में, उन्हें कानून और व्यवस्था के अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) के रूप में नियुक्त किया गया। अब, 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी जावेद शमीम उनके स्थान पर कानून और व्यवस्था के ADG और IG का पद संभालेंगे, जबकि मनोज कुमार वर्मा कोलकाता के पुलिस कमिश्नर के रूप में नियुक्त होंगे।

पिछले विवाद: पश्चिम बंगाल के ADG (लॉ एंड ऑर्डर) के रूप में, मनोज कुमार वर्मा ने नवन्ना अभियान रैली के दौरान विरोधियों के साथ विवाद में आ गए थे। उन्होंने मार्च को "अवैध" करार दिया था और इसे अशांति फैलाने के प्रयास के रूप में बताया था। वर्मा ने यह भी कहा था कि वह जनता और NTA परीक्षा देने वाले छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देंगे और उन्होंने यह दावा किया था कि विरोध बिना आवश्यक अनुमतियों के हो रहा था।

मनोज कुमार वर्मा की नई नियुक्ति को लेकर कोलकाता पुलिस में एक नई ऊर्जा की उम्मीद की जा रही है और उनकी अनुभवजन्य क्षमताओं को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि वह शहर में कानून व्यवस्था को और मजबूत करेंगे।

यह भी पढ़ें: Jammu & Kashmir Elections: 35,000 से अधिक विस्थापित कश्मीरी पंडित करेंगे पहले चरण में मतदान

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो