Monday, May 5, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

LeT Terror Attack: श्रीनगर में आतंकियों से मुठभेड़, लश्कर कमांडर ढेर, 4 जवान घायल

LeT Terror Attack: श्रीनगर के ख़नयार इलाके में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के टॉप कमांडर को मार गिराया है, कश्मीर ज़ोन के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) विद्धि कुमार बिरदी ने इस घटना की जानकारी दी। IGP...
featured-img

LeT Terror Attack: श्रीनगर के ख़नयार इलाके में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के टॉप कमांडर को मार गिराया है, कश्मीर ज़ोन के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) विद्धि कुमार बिरदी ने इस घटना की जानकारी दी। IGP बिरदी के अनुसार, मारे गए आतंकवादी की पहचान उस्मान के रूप में हुई है, जो एक विदेशी नागरिक था और 2023 में इंस्पेक्टर मसूर की हत्या में शामिल था। इस मुठभेड़ के दौरान चार सुरक्षा कर्मियों को भी चोटें आई हैं।

आईजीपी ने दी जानकारी

IGP बिरदी ने ANI को बताया, "ऑपरेशन अब सफलतापूर्वक समाप्त हो चुका है। सुरक्षा बलों ने उस्मान नामक आतंकवादी को मार गिराया है, जो लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर था। उसके इंस्पेक्टर मसूर की हत्या में शामिल होने के सबूत मिले हैं और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।"

वहीं, अनंतनाग में हुए एक अन्य ऑपरेशन के बारे में IGP बिरदी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने इस कार्रवाई में दो आतंकवादियों को ढेर किया है। उन्होंने कहा, "हमें लगातार इनपुट्स मिलते रहते हैं और इन इनपुट्स का विश्लेषण करके ही ऐसे ऑपरेशन किए जाते हैं। यह हमारी ओर से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।" शनिवार को अनंतनाग जिले में हुए इस मुठभेड़ में आतंकवादियों का खात्मा सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें: Lawrence Bishnoi: कनाडा में गिरफ्तार हुआ बिश्नोई का गुर्गा! एपी ढिल्लों के घर के बाहर गोलीबारी में शामिल।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो