• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

देश की पंचायत में फिर चमका राजस्थान, ओम बिरला दूसरी बार बने स्पीकर...ध्वनिमत से हुआ प्रस्ताव पारित

Loksabha Speaker Election 2024: देश में 18वीं लोकसभा के लिए स्पीकर का चुनाव संपन्न हो गया है जहां एक बार फिर NDA के स्पीकर कैंडिडेट ओम बिरला ने ये मुकाबला जीत लिया है. बिरला अब लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर...
featured-img

Loksabha Speaker Election 2024: देश में 18वीं लोकसभा के लिए स्पीकर का चुनाव संपन्न हो गया है जहां एक बार फिर NDA के स्पीकर कैंडिडेट ओम बिरला ने ये मुकाबला जीत लिया है. बिरला अब लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर की कुर्सी पर बैठेंगे. बिरला ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कांग्रेस सांसद के. सुरेश को हराया जहां ध्वनिमत से ये प्रस्ताव पारित हुआ और प्रोटेम स्पीकर भतृहरि मेहता ने ओम बिरला का नाम का ऐलान स्पीकर के लिए किया. हालांकि विपक्ष ने वोटिंग की मांग रखी लेकिन बिरला को स्पीकर की कुर्सी संभालने के लिए बुला लिया गया.

दरअसल राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिरला 2019 से 2024 तक लोकसभा के स्पीकर रहे और अब एक बार फिर वे स्पीकर की कुर्सी पर बैठने जा रह हैं ऐसे में वह बीजेपी के पहले ऐसे सांसद होंगे जो लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर का पद संभालेंगे। वहीं अगर वह अपना कार्यकाल पूरा कर लेते हैं तो कांग्रेस के बलराम जाखड़ के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. जाखड़ 1980 से 1985 और 1985 से 1989 तक लगातार दो बार लोकसभा अध्यक्ष रहे और दोनों ही कार्यकाल पूरे किए. हालांकि जीएमसी बालयोगी और पीए संगमा भी 2 बार लोकसभा अध्यक्ष बने लेकिन 5-5 साल तक कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए.

इससे पहले स्पीकर के चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह, अमित शाह समेत कई नेताओं ने समर्थन किया. मालूम हो कि कांग्रेस ने मंगलवार को डिप्टी स्पीकर पद की मांग रखी थी जिस पर पक्ष से सहमति नहीं बनने के बाद विपक्ष ने स्पीकर के लिए अपना प्रत्याशी उतारा जहां के. सुरेश को बिरला के सामने उतारा गया. बता दें कि बिरला की जीत पहले से ही तय मानी जा रही थी जहां संख्याबल में NDA का पलड़ा भारी था. लोकसभा में 293 सांसदों वाले NDA के पास स्पष्ट बहुमत था और इंडिया गठबंधन के पास 233 सांसद हैं.

आपने इतिहास रचा - PM मोदी

वहीं ओम बिरला के स्पीकर चुने जाने के बाद पीएम मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि बलराम जाखड़ को दोबारा स्पीकर बनने का मौका मिला था और अब आप है जो पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद इस पर आए हैं, आप जीतकर आए हैं और आपने नया इतिहास रचा है. पीएम ने कहा कि आपके 5 साल के अनुभव से आप आने वाले पांच साल हम सबका मार्गदर्शन करेंगे क्योंकि शास्त्रों में कहा गया है कि विनम्र और व्यवहार कुशल व्यक्ति सफल होता है. वहीं इसके साथ ही आपकी मीठी-मीठी मुस्कान भी हमें मिलती रहती है.

वहीं विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ओम बिरला को दोबारा स्पीकर चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा कि यह हाउस देश की जनता की आवाज है, सरकार के पास राजनीतिक ताकत है लेकिन विपक्ष भी जनता की आवाज है और यह जरूरी है कि जनता के बीच विश्वास बना रहे. राहुल ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप हमें अपनी आवाज उठाने का मौका देंगे और सवाल यह है कि जनता की कितनी आवाज को यहां मौका मिलता है.

दो बड़े पद पर अब राजस्थानी

बता दें कि अब लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा सभापति के दोनों अहम पदों पर राजस्थान के नेता एक बार फिर से काबिज हैं जहां उपराष्ट्रपति के तौर पर जगदीप धनखड़ राज्यसभा के सभापति हैं. बिरला ने अपना राजनीतिक सफर छात्र राजनीति से शुरू किया जो आज दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बने हैं. बिरला ने पहले कॉलेज में छात्रसंघ का चुनाव लड़ा और इसके बाद वह बीजेपी की सियासत में सक्रिय हो गए.  बिरला 1990 से पहले भारतीय जनता युवा मोर्चे के कोटा जिले के अध्यक्ष बने और इसके बाद 1991 में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे. वहीं 1997 में युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो