• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Mahakumbh Bus Accident: महाकुंभ जा रही मिनी बस का हादसा, 7 तीर्थयात्री घायल

Mahakumbh Bus Accident: प्रयागराज में आयोजित महा कुंभ के लिए जा रहे सात तीर्थयात्री गुरुवार सुबह एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। यह घटना कोखराज थाना क्षेत्र के कल्याणपुर ओवरब्रिज पर हुई, जहां तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही मिनी...
featured-img

Mahakumbh Bus Accident: प्रयागराज में आयोजित महा कुंभ के लिए जा रहे सात तीर्थयात्री गुरुवार सुबह एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। यह घटना कोखराज थाना क्षेत्र के कल्याणपुर ओवरब्रिज पर हुई, जहां तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही मिनी बस एक अज्ञात वाहन से टकरा गई। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में लोग मामूली रूप से घायल हुए।

पुलिस ने क्या बताया?

पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया, "यह दुर्घटना उस समय हुई जब मिनी बस, जिसमें 27 तीर्थयात्री मथुरा से प्रयागराज जा रहे थे, अचानक ब्रेक लगाए गए एक अज्ञात वाहन से टकरा गई।" हादसे में सात यात्रियों को हल्की चोटें आईं। मौके पर ही प्राथमिक उपचार के बाद सभी तीर्थयात्रियों ने अपनी यात्रा जारी रखी। श्रीवास्तव ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित रूप से प्रयागराज पहुंच चुके हैं और महा कुंभ में शामिल हो गए हैं। इस घटना के बाद पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर संबंधित मार्गों पर निगरानी बढ़ा दी है। दुर्घटना में शामिल अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

महाकुंभ में तीर्थयात्रियों का जनसैलाब

इस वर्ष महा कुंभ में देशभर से लाखों श्रद्धालु भाग लेने पहुंचे हैं। आयोजन में सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की विशेष व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तीर्थयात्रियों को तत्काल सहायता प्रदान की जा सके।

यह भी पढ़ें: Russia Ukraine Sangam: महाकुंभ में रूस और यूक्रेन का संगम, दोनों देशों के संतों ने साझा किया प्रेम और शांति का मंच

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो