Mahakumbh Stampede: मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में मची भगदड़, 15 लोगों की मौत
Mahakumbh Stampede: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया है। मौनी अमावस्या के दिन स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ संगम पर उमड़ पड़ी। जिसके चलते भगदड़ मच गई और इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। मेले में मची भगदड़ (Mahakumbh Stampede) के बाद निरंजनी अखाड़े ने स्नान जुलूस रोक दिया है। मौके पर मुस्तैद प्रशासन ने तत्काल राहत-बचाव का काम शुरू किया। इस हादसे के बाद पीएम मोदी ने की सीएम योगी से बात करके पूरी जानकारी ली।
पीएम मोदी ने की सीएम योगी से बात
महाकुंभ में संगम नोज पर मची भगदड़ के बाद स्थिति बेकाबू हो गई थी। चारों पर भगदड़ मच गई, लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान कई लोग नीचे गिर, उनमें से कई लोग उठ नहीं पाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात कर हादसे की जानकारी ली और तत्काल मदद के निर्देश दिए।
रात 2 बजे हुआ था हादसा
प्रयागराज में महाकुंभ के संगम नोज क्षेत्र में रात 2 बजे के करीब भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 15 लोगों के मौत की खबर सामने आई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। बता दें महाकुंभ में मौनी अमावस्या के स्नान को लेकर बढ़ी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई. इस हादसे में दर्जनों लोग घायल हो गए। चारों तरफ चीख पुकार मचने लगी। इस भगदड़ में 20 से 25 लोगों के घायल होने की सूचना है।
बेकाबू भीड़ ने कई स्थानों की बैरिकेडिंग भी तोड़ी
बता दें महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन स्नान को काफी पवित्र माना जाता है। इसके चलते महाकुंभ में इस मौके पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। कई स्थानों पर बेकाबू भीड़ ने कई स्थानों की बैरिकेडिंग भी तोड़ी। सुबह के स्नान के के लिए देर रात से ही भीड़ काफी अधिक हो गई थी। रात में स्नान शुरू होने के बाद संगम में भीड़ अधिक बढ़ गई। संगम तट और उसके आसपास लाखों श्रद्धालु जमा हो गए।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में ‘दिया तले अंधेरा’, CM भजनलाल के बयान से सामने आई सच्चाई, जानें क्या बोले
.