• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Maharashtra Election: 'डिप्टी सीएम की पत्नी रील बनाने में व्यस्त हों तो..' कन्हैया कुमार की टिप्पणी से गरमाई महाराष्ट्र की राजनीति

Maharashtra Election: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस को लेकर कुछ ऐसी टिप्पणी की है, जिसने राजनीतिक माहौल गर्मा दिया है। नागपुर में बुधवार को एक रैली के दौरान दिए गए...
featured-img

Maharashtra Election: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस को लेकर कुछ ऐसी टिप्पणी की है, जिसने राजनीतिक माहौल गर्मा दिया है। नागपुर में बुधवार को एक रैली के दौरान दिए गए इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

कन्हैया कुमार ने क्या कहा?

कन्हैया कुमार ने अपनी सभा में फडणवीस के हालिया बयान, जिसमें उन्होंने आगामी चुनावों को "धर्मयुद्ध" बताया था, उसपर पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि "धर्म की रक्षा" केवल एक राजनीतिक नारे तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह सामूहिक प्रयास होना चाहिए। कन्हैया ने सवाल उठाया, "धर्म की रक्षा करने की बात करने वाले नेता से पूछना चाहिए कि क्या आपके बेटे-बेटी हमारे साथ इस धर्म की रक्षा के लिए खड़े होंगे?"

कन्हैया ने यह भी कहा, "ऐसा नहीं हो सकता कि धर्म की रक्षा की जिम्मेदारी हमारी हो और आपके बच्चे ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज जैसी विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ें। अगर हमें धर्म बचाना है, तो सब मिलकर बचाएंगे। ऐसा नहीं हो सकता कि हम धर्म बचाएं और उपमुख्यमंत्री की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील्स बनाएं। सब मिलकर धर्म की रक्षा करेंगे।"

कन्हैया कुमार की यह टिप्पणी फडणवीस के उस बयान के जवाब में आई है, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र में महायुति उम्मीदवारों के समर्थन में "धर्म-युद्ध" की बात की थी, जो उनके अनुसार राज्य में कथित "वोट जिहाद" का मुकाबला करने के लिए आवश्यक है।

भाजपा का पलटवार

भाजपा ने कन्हैया कुमार की टिप्पणियों की कड़ी निंदा की है। पार्टी के प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने कन्हैया कुमार को "नक्सली अफज़ल गुरु समर्थक" बताते हुए उन पर मराठी महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाया। पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा, "कन्हैया कुमार, आपने महाराष्ट्र की बेटी का अपमान कैसे किया? आपकी बातें हर मराठी महिला का अपमान हैं। अमृता फडणवीस महाराष्ट्र की गर्वित बेटी हैं, और इस तरह की अपमानजनक भाषा का जवाब महाराष्ट्र की जनता देगी।"

शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत के बयान का हवाला देते हुए पूनावाला ने कहा कि अक्टूबर के अंत में सावंत ने शिवसेना उम्मीदवार शायना एनसी को "इम्पोर्टेड माल" कहा था, जिस पर कड़ा विरोध हुआ था। सावंत ने स्पष्टीकरण में कहा था कि उन्होंने शायना का नाम नहीं लिया था और केवल यह कहा था कि कोई बाहरी व्यक्ति यहां काम नहीं कर पाएगा। उन्होंने शायना के प्रति सम्मान भी जताया था।

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने वाले हैं और मतगणना 23 नवंबर को होगी। 2019 के चुनावों में भाजपा ने 105 सीटें जीती थीं, जबकि शिवसेना ने 56 और कांग्रेस ने 44 सीटें हासिल की थीं। हालांकि, 2024 के लोकसभा चुनावों में महा विकास अघाड़ी (MVA) ने 48 में से 30 सीटें जीतीं, जबकि महायुति केवल 17 सीटें ही हासिल कर पाई।

यह भी पढ़ें: Manipur Violence: जिरीबाम सहित 5 जिलों में फिर से लागू हुआ AFSPA, रुकने का नाम नहीं ले रहा तनाव

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो