राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Maharashtra Election Money Seized: चुनाव से पहले पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पालघर में वैन से मिले 3.70 करोड़ रुपये

Maharashtra Election Money Seized: पालघर जिले में चुनाव आचार संहिता के बीच पुलिस ने एक वैन से 3.70 करोड़ रुपये से अधिक नकद बरामद किए हैं, एक अधिकारी ने शनिवार को जानकारी दी। पुलिस निरीक्षक दत्ता किंड्रे ने बताया कि...
03:44 PM Nov 09, 2024 IST | Ritu Shaw
Maharashtra Election Money Seized: पालघर जिले में चुनाव आचार संहिता के बीच पुलिस ने एक वैन से 3.70 करोड़ रुपये से अधिक नकद बरामद किए हैं, एक अधिकारी ने शनिवार को जानकारी दी। पुलिस निरीक्षक दत्ता किंड्रे ने बताया कि...

Maharashtra Election Money Seized: पालघर जिले में चुनाव आचार संहिता के बीच पुलिस ने एक वैन से 3.70 करोड़ रुपये से अधिक नकद बरामद किए हैं, एक अधिकारी ने शनिवार को जानकारी दी।

पुलिस निरीक्षक दत्ता किंड्रे ने बताया कि यह नकदी शुक्रवार को तटीय जिले के वाडा क्षेत्र में बरामद की गई। उन्होंने कहा, "पुलिस की सतर्कता और फ्लाइंग स्क्वाड को सूचना मिली थी कि एक वैन के माध्यम से जिले में नकदी ले जाई जा रही है।"

प्राप्त सूचना के आधार पर टीम ने वैन को रोका और उसकी जांच की, जिसमें पाया गया कि वैन में 3,70,50,000 रुपये नकद ले जाया जा रहा था। उन्होंने कहा, चालक और सुरक्षा कर्मियों ने नकदी ले जाने के लिए आवश्यक वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थता जताई"।

अधिकारी ने आगे बताया कि, उन्होंने पुलिस को बताया कि यह नकदी नवी मुंबई स्थित एक कंपनी से पालघर के विक्रमगढ़ जा रही थी। फिलहाल नकदी जब्त कर ली गई है और आगे की जांच के लिए आयकर विभाग और चुनाव अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। वैन में मौजूद दो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया है।

यह भी पढ़ें: Maharashtra Election: अकोला में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर लगाया आरोप, 'एक है तो सुरक्षित है' पर दिया जोर

Tags :
cash seized in palghar vanMaharashtraMaharashtra Election Money Seizedmaharashtra election newspoll code of conduct
Next Article