Narendra Modi Oath Ceremony: नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे 7 देशों के नेता
Narendra Modi Oath Ceremony: नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। यह नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह कई मायनों में खास है। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद लगातार तीसरी बार पीएम बनने वाले नरेंद्र मोदी दूसरे नेता हैं। कांग्रेस ने 1952, 1957 और 1962 के आम चुनावों में भारी बहुमत हासिल किया था। जिसके बाद में तीनों बार नेहरू प्रधानमंत्री बने थे।
एनडीए को मिला पूर्ण बहुमत
इससे पहले बीजेपी 2014 में 282 सीटऔर 2019 में। 303 सीट के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बना चुकी है। लोकसभा चुनाव 2024 के बाद भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर आई है। उसे 240 सीटें मिलीं। जबकि एनडीए गठबंधन को 293 सीटें मिली हैं। इस तरह से एनडीए ने सरकार (Narendra Modi Oath Ceremony) बनाने का दावा पेश किया था। जिसके बाद नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे।
इन देशों के नेता होगें शामिल
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई पड़ोसी देशों (Narendra Modi Oath Ceremony) के प्रमुखों सहित कई विदेशी गणमान्य व्यक्तियों की भी शामिल होने के लिए बुलाया गया है। आपको बता दे मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू कार्यक्रम का निमंत्रण स्वीकार कर पहुंचे है।
शपथ ग्रहण में 8000 मेहमान
इसके अलावा नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल (Narendra Modi Oath Ceremony) और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे है। विदेश मंत्रालय का कहा कि नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए नेताओं की यात्रा भारत की ओर से अपनी 'पड़ोसी पहले' और 'सागर' दृष्टिकोण को दी गई सर्वोच्च प्राथमिकता के अनुरूप है। नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में करीब 8000 मेहमान शामिल होंगे।
यह भी पढ़े: आज से मोदी सरकार 3.0 की शुरुआत, शपथ समारोह में शामिल होंगे मल्लिकार्जुन...
ये भी पढ़ें : सोनिया गांधी बनीं कांग्रेस संसदीय दल की नेता, खड्गे का प्रस्ताव, गोगोई का समर्थन...
.