राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Digital house arrest in Indore: इंदौर में मेडिकल स्टूडेंट को किया डिजिटल हाउस अरेस्ट, ठगे लाखों रुपए

Digital house arrest in Indore: इंदौर। मध्य प्रदेश की इंदौर क्राइम ब्रांच में एक मेडिकल स्टूडेंट ने शिकायत दर्ज करवाई है। इस शिकायत में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। आरोपियों ने स्टूडेंट को डिजिटल हाउस अरेस्ट किया...
05:11 PM May 22, 2024 IST | Prashant Dixit

Digital house arrest in Indore: इंदौर। मध्य प्रदेश की इंदौर क्राइम ब्रांच में एक मेडिकल स्टूडेंट ने शिकायत दर्ज करवाई है। इस शिकायत में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। आरोपियों ने स्टूडेंट को डिजिटल हाउस अरेस्ट किया था। उसे धमका कर लाखों रुपए ले लिए है। इस पूरे मामले में क्राइम ब्रांच ने शिकायत दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

डीसीपी राजेश दंडोतिया का बयान

इंदौर क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया इंदौर में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र के पिता ने अपने बेटे के साथ पहुंच कर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है। उसके साथ धोखाधड़ी की वारदात हुई है। जिसमें बताया गया कि उनके द्वारा एक पार्सल थाईलैंड पहुंचाया गया था। उसी पार्सल को माध्यम बनाकर बदमाशों ने फरियादी मेडिकल स्टूडेंट्स को कॉल किया था।

कस्टम के अधिकारियों का हवाला

बदमाशों ने कहा कि आपका जो पार्सल थाईलैंड पहुंचने वाला था, वह कस्टम अधिकारियों ने रोका है। इसकी जानकारी हमें आई है। जिसमें इलीगल ड्रग्स (Digital house arrest in Indore) पकड़ी गई है। वह ड्रग्स आपके द्वारा भेजी गई है। इन बातों में उलझा कर बदमाशों ने वीडियो कॉल कर तकरीबन 3 घंटे डिजिटल हाउस अरेस्ट करके रखा था। इस दौरान अलग-अलग अधिकारियों से बात करने का दबाव बनाया था। जिन्होंने भी ह्यूमन ट्रैफिकिंग ड्रग सप्लाई जैसे कई आरोप लगाए।

मेडिकल स्टूडेंट से 3 लाख की ठगी

जिसके बाद अज्ञात बदमाशों ने मेडिकल स्टूडेंट से 3 लाख रूपये ट्रांसफर करवा लिए। जब यह बात मुरैना में रहने वाले स्टूडेंट ने अपने पिता को बताई। तो उसकी बात सुनते ही पिता को फर्जी लगी। क्योंकि वह इस तरह की खबरें अखबार में पहले पढ़ चुके थे। इस बात की जानकारी के बाद पिता ने इंदौर पहुंचे करके क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े: कोटा के एमबीएस अस्पताल में खोला गया लू ताप घात वार्ड, राज्य में हीटवेव के चलते चिकित्सकों के अवकाश रद्द

यह भी पढ़े: कोटा बूंदी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल पर मुकदमा दर्ज, गुंजल ने प्रशासन पर लगाए ये आरोप

Tags :
Digital House ArrestDigital house arrest in IndoreMedical StudentMedical student Digital House ArrestMedical student House Arrestइंदौर में डिजिटल हाउस अरेस्टडिजिटल हाउस अरेस्टमेडिकल छात्रमेडिकल छात्र डिजिटल हाउस अरेस्टमेडिकल छात्र हाउस अरेस्ट
Next Article