"मैं माफी मांगता हूं..." मीराबाई पर बयान देकर बुरे फंसे केंद्रीय कानून मंत्री, अब बोले- सपने में भी नहीं कर सकता अपमान
Arjun Ram Meghwal Apologizes: देश के केंद्रीय कानून मंत्री और बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल एक विवाद में फंस गए जिसके बाद उन्होंने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है. मेघवाल के हाल में मीरा बाई से जुड़े एक बयान पर जमकर विवाद हुआ था जिसके बाद मीरा के भक्तों और अनुयायियों ने इसका विरोध किया था. अब मीराबाई को लेकर दिए गए विवादित बयान पर केंद्रीय कानून मंत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर गुरुवार रात माफी मांगी.
मेघवाल ने अपने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'भारतीय भक्ति परंपरा में मां मीरा का स्थान भक्त शिरोमणि का है. उन्होंने कृष्ण भक्ति के जरिए पूरे देश में जनमानस के बीच भक्ति भाव का संचार किया है. मेरा जीवन बचपन से ही मीरा के आदर्शों से प्रेरित रहा है और मैं अपने कार्यक्रमों में लगातार उनके भजनों को गाता हूं.
"मैं माफी मांगता हूं..."
मीराबाई पर बयान देकर फंसे केंद्रीय कानून मंत्री, अब बोले- सपने में भी नहीं कर सकता अपमान
मेघवाल ने कहा - साधना के शिखर पर विराजमान भक्त शिरोमणि माँ मीरा के प्रति मेरे मन में अगाध श्रद्धा एव आस्था है, मेरे किन्हीं शब्दों से मां मीरा के प्रति भक्ति व… pic.twitter.com/yEYscH1XqG
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) December 27, 2024
केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि मेरे बयान से अगर किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं. बता दें कि मीरा बाई को लेकर दिए बयान के बाद सोशल मीडिया पर मेघवाल का जमकर विरोध हुआ था और राजपूत समाज ने खासी नाराजगी जताई थी. वहीं देशभर में उनके विरोध से जुड़ा हैंडल ट्रेंड करने लगा था और उनसे माफी मांगने को कहा जाने लगा.दरअसल बीते दिनों सीकर के पीपराली क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान अर्जुनराम मेघवाल ने मीरा को लेकर एक बयान दिया था जिस पर हंगामा हो गया था.
"मेरे मन में मीरा के प्रति अपार श्रद्धा और आस्था"
मेघवाल ने वीडियो जारी कर कहा कि मुझे मीरा बाई के व्यक्तितव से बहुत प्रेरणा मिलती है और भक्तिभाव में मां मीरा साधना के शिखर पर विराजमान हैं. उन्होंने कहा कि उनके प्रति मेरे मन में अपार श्रद्धा और आस्था है और मैं सपने में भी मीरा का अपमान करने के बारे में नहीं सोच सकता हूं. मेघवाल ने कहा कि अगर मेरे किन्हीं शब्दों से मां मीरा के प्रति भक्ति व श्रद्धा भाव रखने वाले लोगों को ठेस पहुंची है तो इस पर खेद व्यक्त करते हुए माफी मांगता हूं.
मालूम हो कि हाल में सीकर के पीपराली क्षेत्र में अर्जुनराम मेघवाल ने एक कार्यक्रम में कहा था कि मीरा बाई के पति खानवा युद्ध में मारे गए थे और इसके बाद उनके देवर ने उनसे शादी का प्रस्ताव दिया था जो मीरा बाई के जीवन का अहम विवाद था. हालांकि मेघवाल ने ये भी कहा था कि मीरा का जीवन उतना विवादित नहीं था जितना इतिहास में प्रस्तुत किया जाता है.
मीरा के भजन गाते हैं मेघवाल
वहीं मेघवाल ने अपनी माफी में लिखा कि साधना के शिखर पर विराजमान भक्त शिरोमणी मां मीरा के प्रति मेरे मन में अगाध श्रद्धा एवं आस्था है. वहीं भारतीय भक्ति परंपरा में मां मीरा का स्थान भक्त शिरोमणी का रहा है जहां मां मीरा ने कृष्ण भक्ति के माध्यम से सम्पूर्ण देश में जनमानस के बीच भक्ति भाव का संचार किया. उन्होंने कहा कि मेरा जीवन बचपन से ही मां मीरा के आदर्शों से प्रेरित रहा है. बता दें कि मेघवाल कई बार मंचों से मीरा के भजन गाते दिखाई दिए हैं.
.