• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Mission 500: मोदी-ट्रंप की बड़ी पहल, भारत-अमेरिका व्यापार 2030 तक पहुंचेगा 500 अरब डॉलर

Mission 500: भारत और अमेरिका ने द्विपक्षीय व्यापार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए ‘मिशन 500’ की घोषणा की है।
featured-img

Mission 500: भारत और अमेरिका ने द्विपक्षीय व्यापार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए ‘मिशन 500’ की घोषणा की है। इस महत्वाकांक्षी पहल के तहत दोनों देश 2030 तक आपसी व्यापार को 500 अरब डॉलर से अधिक करने का लक्ष्य रखेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन में हुई द्विपक्षीय वार्ता के दौरान इस पर सहमति जताई। प्रधानमंत्री मोदी की दो दिवसीय अमेरिका यात्रा गुरुवार को समाप्त हुई।

व्यापारिक संबंधों को नई मजबूती

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता जताई। बयान में कहा गया, "नेताओं ने अपने नागरिकों को अधिक समृद्ध बनाने, राष्ट्रों को मजबूत करने, अर्थव्यवस्थाओं को अधिक नवोन्मेषी बनाने और आपूर्ति श्रृंखलाओं को अधिक लचीला बनाने के लिए व्यापार और निवेश के विस्तार का संकल्प लिया।"

व्यापारिक संबंधों को और गहरा करने के उद्देश्य से भारत और अमेरिका ने 2025 के पतझड़ (फॉल) तक एक बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) की पहली किश्त पर बातचीत शुरू करने की योजना बनाई है। इस समझौते के लिए दोनों देशों ने वरिष्ठ प्रतिनिधियों को नामित करने का निर्णय लिया, जो ‘COMPACT’ के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए व्यापार संबंधों को मजबूत करने का कार्य करेंगे।

क्या है COMPACT पहल?

प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा के दौरान COMPACT (Catalysing Opportunities for Military Partnership, Accelerated Commerce and Technology) पहल की भी घोषणा की गई। यह नई पहल दोनों देशों के बीच व्यापार और रक्षा साझेदारी को एक नई दिशा देने के लिए बनाई गई है।

व्यापार समझौते को मजबूत करने की रणनीति

BTA को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए भारत और अमेरिका एक ‘एकीकृत दृष्टिकोण’ अपनाएंगे, जिसमें निम्नलिखित मुख्य बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा:

  • वस्त्र एवं सेवाओं के व्यापार को मजबूत करना।
  • बाजार तक पहुंच बढ़ाना।
  • टैरिफ और गैर-टैरिफ बाधाओं को कम करना।
  • आपूर्ति श्रृंखला एकीकरण को गहरा करना।

यह पहल भारत और अमेरिका के आर्थिक संबंधों को एक नई ऊंचाई तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों में एक नए अध्याय की शुरुआत मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें: Ranveer Allahabadia Row: रणवीर अलाहाबादिया पर बढ़ी कानूनी मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट से मांगी राहत

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो