• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Modi Mauritius Visit: मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मॉरीशस के पीएम ने किया ऐलान

Modi Mauritius Visit: मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने घोषणा की कि भारत के पीएम नरेंद्र मोदी जल्द पोर्ट लुइस की यात्रा करेंगे।
featured-img

Modi Mauritius Visit: मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने शुक्रवार को घोषणा की कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11-12 मार्च को पोर्ट लुइस की यात्रा करेंगे और मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में 'मुख्य अतिथि' के रूप में शिरकत करेंगे।

प्रधानमंत्री रामगुलाम ने संसद को संबोधित करते हुए मोदी के आगमन को मॉरीशस के लिए एक विशेष सम्मान बताया, विशेष रूप से उनके व्यस्त कार्यक्रम और हाल ही में पेरिस और अमेरिका की यात्राओं को देखते हुए। रामगुलाम ने कहा, "मुझे सदन को यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि मेरे आमंत्रण पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने की सहमति दी है। यह हमारे देश के लिए एक विशेष सम्मान है कि इतने प्रतिष्ठित व्यक्तित्व ने अपने अत्यंत व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद हमें यह अवसर प्रदान किया है।"

भारत और मॉरीशस के बीच ऐतिहासिक संबंध

मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा भारत और मॉरीशस के बीच मजबूत और ऐतिहासिक संबंधों की पुष्टि करती है। "उन्होंने हमारे विशेष अतिथि के रूप में यहां आने की सहमति दी है। उनका यह दौरा हमारे दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों का प्रमाण है।"

ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता का प्रतीक

समझा जाता है कि प्रधानमंत्री रामगुलाम इस यात्रा की घोषणा संसद में करना चाहते थे ताकि भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके। गौरतलब है कि मॉरीशस हर वर्ष 12 मार्च को अपना राष्ट्रीय दिवस मनाता है, जो 1968 में ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता प्राप्त करने का प्रतीक है। यह दिन 1992 में राष्ट्र के कॉमनवेल्थ के भीतर एक गणराज्य बनने के ऐतिहासिक परिवर्तन को भी दर्शाता है।

इससे पहले, नवंबर 2024 में, नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस में नवीन रामगुलाम की ऐतिहासिक चुनावी जीत पर उन्हें बधाई दी थी। मोदी ने अपने संदेश में कहा था कि वह रामगुलाम के साथ मिलकर भारत-मॉरीशस की "विशेष साझेदारी" को और मजबूत करने की दिशा में कार्य करने के लिए उत्सुक हैं।

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट साझा करते हुए मोदी ने लिखा था, "अपने मित्र @Ramgoolam_Dr से गर्मजोशी से बातचीत की और उन्हें उनकी ऐतिहासिक चुनावी जीत की बधाई दी। मैंने उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया और मॉरीशस के नेतृत्व में उनकी सफलता की कामना की। हमारी विशेष और अनूठी साझेदारी को और मजबूत करने के लिए निकट सहयोग करने की आशा है।"

भारत और मॉरीशस के बीच गहरे और ऐतिहासिक संबंध रहे हैं, जो साझा इतिहास, जनसांख्यिकी और संस्कृति में निहित हैं। इन मजबूत संबंधों का एक प्रमुख कारण यह भी है कि मॉरीशस की 1.2 मिलियन की कुल आबादी में लगभग 70 प्रतिशत भारतीय मूल के लोग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Mohalla Clinic Scheme Investigation: दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिकों की जांच के आदेश,भाजपा सरकार का बड़ा फैसला

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो