Nameplate Controversy: कांवड़ मार्ग पर दुकानों पर नेमप्लेट लगाने को लेकर यूपी में सियासत गर्म, NDA के सहयोगी दलों ने भी जताई नाराजगी
Nameplate Controversy: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार (Yogi Government) ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर अपनी पहचान लिखने के निर्देश दिए है। इस आदेश के बाद कांवड़ मार्ग (Kanwar Yatra) पर पड़ने वाली खाद्य पदार्थों के दुकानदारों को अपनी नेम प्लेट लगानी होगी, ताकि कांवड़ियों की इस बात की जानकारी हो कि वह किससे सामान खरीद रहे हैं। इतना ही नहीं हलाल सर्टिफिकेशन वाले उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों पर भी कार्रवाई करने की बात कही गई है। योगी सरकार के इस फैसले से एक बार फिर सियासत गर्मा गई है।
कपिल सिब्बल ने एक्स पर पोस्ट किया शेयर
योगी सरकार के इस फैसले को लेकर कपिल सिब्बल (Kapil Sibbal) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट शेयर किया है। कपिल सिब्बल ने पोस्ट करते हुए लिखा कि- यूपी में सड़क किनारे ठेलों और भोजनालयों को मालिकों के नाम प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया है। क्या यह 'विकसित भारत' का रास्ता। विभाजनकारी एजेंडे से देश बंटेगा।
Kanwar Yatra Route
UP directs eateries including roadside carts to display names of owners !
Is this the route to a “Viksit Bharat” ?
Divisive agendas
will only
Divide the country !— Kapil Sibal (@KapilSibal) July 20, 2024
नकवी सहित विपक्ष के नेताओं ने की निंदा
कांवड़ मार्ग पर दुकानदारों को नेमप्लेट लगाने वाले आदेश की बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने भी निंदा की है। इसके साथ ही यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), मायावती (Mayawati) और असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भी योगी सरकार के इस फैसले को सांप्रदायिक और भेदभाव वाला बताया है। तो वहीं जदयू के केसी त्यागी ने भी इस मामले को लेकर निंदा की है। मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इससे हमारे देश के भाईचारे की भावनाओं को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। योगी सरकार के इस फैसले का एनडीए के सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल ने भी नाराज़गी जाहिर की है।
बीजेपी नेताओं ने किया स्वागत
उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों के दुकानदारों को नेमप्लेट लगाने के आदेश का बीजेपी नेताओं ने स्वागत किया है। यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Former Deputy CM Dinesh Sharma) ने इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह स्वागत योग्य कदम है, इसमें यह नहीं कहा गया है कि सामान किसे कहां से सामान खरीदना है। जिसकी जहां से इच्छा हो वह वहां से सामान खरीद सकता है।
यह भी पढ़े- Political Game In UP : उत्तरप्रदेश में कौन खेलने जा रहा बड़ा सियासी खेल ? टेंशन में योगी आदित्यनाथ
.