• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

NEET 2024 Result Controversy: नीट की परीक्षा में घोटाला का आरोप, पेपर लीक, ग्रेस मार्क्स विवाद, छात्रों की री-एग्जाम की मांग

NEET 2024 Result Controversy: नई दिल्ली। नीट यूजी 2024 के परिणाम में खामियों पर एनटीए की ओर से दो बार स्पष्टीकरण आ चुका है। जिसके बाद देशभर में नीट परीक्षा निरस्त करने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। कोटा में...
featured-img

NEET 2024 Result Controversy: नई दिल्ली। नीट यूजी 2024 के परिणाम में खामियों पर एनटीए की ओर से दो बार स्पष्टीकरण आ चुका है। जिसके बाद देशभर में नीट परीक्षा निरस्त करने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। कोटा में हॉस्टल एसोसिएशन के सदस्यों और नीट परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति के नाम एडीएम को ज्ञापन देकर परीक्षा निरस्त करने की मांग उठाई थी।

कोचिंग छात्रों ने लगाए आरोप

छात्रों ने कहा कि एनटीए की ओर से 5 मई को नीट यूजी 2024 (NEET 2024 Result Controversy) परीक्षा आयोजित की गई थी। उसका पेपर 4 मई को रात को लीक हो गया था। जिसकी बहुत से लोगों के पास प्रतिलिपि पहुंची थी। उसके बाद भी पेपर का रिजल्ट जारी किया गया है। एक छात्र ने याचिका में हवाला दिया कि एक कोचिंग सेंटर के 8 छात्रों के नाम और रोल नंबर एक समान दिए गए हैं। सभी छात्रों को परीक्षा में शत प्रतिशत अंक मिले हैं। इसके अलावा याचिका में एक ही कोचिंग संस्थान के 6 छात्रों को शत प्रतिशत अंक और 2 को 718 और 719 मार्क हासिल होने पर भी सवाल उठाए गए हैं।

आदित्य संघी ने आरोप लगाया

अधिवक्ता आदित्य संघी ने आरोप लगाया कि परीक्षा के परिणाम जारी करने में करोड़ों रुपयों का लेनदेन हुआ है। उन्होंने कहा कि आज तक के इतिहास में नीट परीक्षा में अब तक टॉप आने वाले तीन छात्रों को ही 720 अंक मिले थे, लेकिन 2024 की परीक्षा में 67 ऐसे छात्र हैं। जिन्होंने 720 में से 720 नंबर हासिल किए हैं। उन्होंने आगे कहा कि परीक्षार्थी ने एक गलत उत्तर दिया है, तो उसके 4 नंबर काटने (NEET 2024 Result Controversy) का प्रावधान है, लेकिन परीक्षा के परिणाम में छात्रों को 717, 718 और 719 नंबर तक दिए गए हैं, जिससे भारी गड़बड़ी की आशंका पैदा हो रही है।

यह भी पढ़े: नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज, शाह-नड्डा की बैठक में मंत्रिमंडल...

यह भी पढ़े: नरेन्द्र मोदी तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री, जानें गठबंधन सरकार में क्या-क्या चुनौतियां?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो