NEET Exam 2024 पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, ग्रेस मार्क्स रद्द, 1563 छात्र दोबारा देंगे एग्जाम
NEET UG Exam 2024 जयपुर: NEET UG Exam 2024 में ग्रेस मार्क को लेकर लगाई गई याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट में NTA दोबारा नीट एग्जाम लेने को तैयार हो गया है। NTA की तरफ से अदालत में कहा गया कि 12 जून को हुई बैठक में छात्रों का डर दूर करने के लिए कुछ अहम निर्णय किए गए हैं। इसके साथ ही एनटीए ने कहा कि ग्रेस मार्क वाले 1563 छात्रों को 23 जून को दोबारा एग्जाम देना होगा।
विवादों में आए #NEET Result पर छात्रों की बड़ी जीत...#NEET_परीक्षा #NEET_परीक्षा_परिणाम #NEETपेपररद्दकरो #NEET_पेपर_रद्द_करो #SCON #reneetpaper #Students #supremecourts #RajasthanFirst@NTA_Exams @indSupremeCourt @SupremeCourtIND pic.twitter.com/OHk1ESmkm7
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) June 13, 2024
ये भी पढ़ें: Why Hindu Families Panic In Jaipur : जयपुर में कौन फैला रहा दहशत ? हिंदुओं का पलायन रोकने के क्यों लगे पोस्टर ?
ये भी पढ़ें: Udaipur MP Mannalal Threat : उदयपुर भाजपा सांसद मन्नालाल रावत को धमकी, लिखा- गेम बजाना पड़ेगा, वाडिया निकाल देंगे
.