राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Omar Abdullah: नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक दल के नेता चुने गए उमर अब्दुल्ला, जल्द बनाएंगे सरकार

Omar Abdullah: पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को गुरुवार को राष्ट्रीय सम्मेलन (एनसी) विधायक दल के नेता के रूप में सर्वसम्मति से चुना गया। इसी के साथ चार स्वतंत्र विधायकों ने भी पार्टी का समर्थन दिया। वह शुक्रवार को कांग्रेस सहित...
06:21 PM Oct 10, 2024 IST | Ritu Shaw

Omar Abdullah: पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को गुरुवार को राष्ट्रीय सम्मेलन (एनसी) विधायक दल के नेता के रूप में सर्वसम्मति से चुना गया। इसी के साथ चार स्वतंत्र विधायकों ने भी पार्टी का समर्थन दिया। वह शुक्रवार को कांग्रेस सहित सहयोगियों के साथ बैठक के बाद अगली सरकार बनाने का दावा पेश करने की उम्मीद कर रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर इलेक्शन में हासिल की जीत

एनसी-कांग्रेस ने मंगलवार को 90 सदस्यीय विधानसभा में 49 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 29 सीटें हासिल कीं।

उमर अब्दुल्ला ने किया धन्यवाद

उमर अब्दुल्ला ने एनसी के विधायकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे कांग्रेस से समर्थन पत्र प्राप्त करने के लिए बातचीत कर रहे हैं। “चार स्वतंत्र विधायक भी राष्ट्रीय सम्मेलन को अपना समर्थन दे चुके हैं। अब एनसी की संख्या 42 के साथ चार स्वतंत्र विधायकों की है। कांग्रेस से पत्र मिलने के बाद हम राज भवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।”

स्वतंत्र विधायक हुए शामिल

उन्होंने कहा, चार स्वतंत्र विधायक सतिश शर्मा, रमेश्वर सिंह, प्यारे लाल शर्मा और चौधरी अकरम एनसी विधायक दल की बैठक में शामिल हुए। एनसी नेता एहसान परदेसी ने कहा कि एक और स्वतंत्र विधायक मुझफ्फर इकबाल खान भी उनके साथ जुड़ने की उम्मीद है। “हम उनके संपर्क में हैं, लेकिन वह आज [गुरुवार] नहीं आ सके”।

यह भी पढ़ें: Goodbye Ratan Tata: पंचतत्व में विलीन हुए रतन टाटा, 21 बंदूकों की सलामी के साथ दिया गया सम्मान गार्ड

Tags :
Congressindependent lawmakersNational ConferenceNational Conference legislature party leaderNC legislature party leaderOmar Abdullah
Next Article