राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

PM Modi inaugurates Nalanda University: पीएम नरेंद्र मोदी ने नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का किया उद्घाटन, जानिए क्या है खास?

PM Modi inaugurates Nalanda University: बिहार दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन किया। कैंपस के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री ने बोधि वृक्ष लगाया। साथ ही प्राचीन कैंपस का भी भ्रमण किया...
05:14 PM Jun 19, 2024 IST | Amit Jha
PM Modi inaugurates Nalanda University: बिहार दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन किया। कैंपस के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री ने बोधि वृक्ष लगाया। साथ ही प्राचीन कैंपस का भी भ्रमण किया...

PM Modi inaugurates Nalanda University: बिहार दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन किया। कैंपस के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री ने बोधि वृक्ष लगाया। साथ ही प्राचीन कैंपस का भी भ्रमण किया जो अब ऐतिहासिक धरोहर में तब्दील हो चुका है। कैंपस के उद्घाटन के अवसर पर पीएम ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के 10 के अंदर नालंदा विश्वविद्यालय आने का शुभ अवसर मिला।

'नालंदा एक मूल्य, एक मंत्र है'

नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस के उद्घाटन अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "नालंदा एक पहचान है, एक सम्मान है। नालंदा एक मूल्य, एक मंत्र है, गौरव है और गाथा है। नालंदा इस सत्य का उद्घोष है कि आग की लपटों में पुस्तकें भले ही जल जाएं, लेकिन आग की लपटें ज्ञान को नहीं मिटा सकतीं। ये नया कैंपस, विश्व को भारत के सामर्थ्य का परिचय देगा।"

विश्व के कई देशों की विरासत

इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "नालंदा से सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विश्व के कई देशों की विरासत जुड़ी हुई है। मुझे तीसरे कार्यकाल की शपथ ग्रहण करने के बाद पहले पहले 10 दिनों में ही नालंदा आने का सौभाग्य मिला है। ये मेरा सौभाग्य तो है ही, साथ ही मैं इसे भारत की विकास यात्रा के एक शुभ संकेत के रूप में देखता हूं।"

प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय खंडहर के पास नए कैंपस का निर्माण

बता दें कि नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहर को साल 2016 में विरासत स्थल घोषित किया गया था। इसके बाद प्राचीन खंडहर के पास ही साल 2017 में विश्वविद्यालय के नए कैंपस का निर्माण कार्य शुरू किया गया। नए कैंपस की स्थापना नालंदा विश्वविद्यालय अधिनियम, 2010 के माध्यम से तहत की गई है।

ये भी पढ़ें: दौसा के इंजीनियर का अनोखा आविष्कार! बिना ड्राइवर चलेगी साइकिल, रिमोट से होगी कंट्रोल...CCTV से दिखेगा रास्ता

ये भी पढ़ें: अलका याग्निक को हुई ये खतरनाक बीमारी! अब सुन नहीं पा रहीं, आप भी सुनते हैं लाउड म्यूजिक...तो हो जाएं सावधान

Tags :
Nalanda UniversityNalanda University FacilityNalanda University New CampusPM Modi in BiharPM Modi inaugurates Nalanda UniversityPM Modi Nalanda UniversityPM Modi Visit BiharPM Narendra Modiनालंदा यूनिवर्सिटीनालंदा विश्वविद्यालयपीएम नरेंद्र मोदीबिहार दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी
Next Article