PM Modi Slams Canada: कनाडा में मंदिर हमले को लेकर पीएम मोदी का कड़ा रुख, बोले- 'जानबूझकर किए गए हमले...'
PM Modi Slams Canada: कनाडा के ओंटारियो प्रांत में खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा हिंदू सभा मंदिर को निशाना बनाए जाने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार सार्वजनिक रूप से कड़ा बयान जारी किया।
पीएम मोदी ने की निंदा
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, "कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं। हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने के कायराना प्रयास भी उतने ही भयावह हैं। हिंसा के ऐसे कृत्य भारत के संकल्प को कमजोर नहीं करेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि कनाडा सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून का शासन बनाए रखेगी।"
क्या है पूरा मामला?
यह बयान ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर पर हुए हमले के बाद आया है, जिसमें खालिस्तानी समर्थकों को भक्तों के साथ भिड़ते हुए देखा गया। वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि कैसे चरमपंथी तत्वों ने मंदिर के बाहर तोड़फोड़ करने की कोशिश की और उग्र नारेबाजी की।
कनाडा के पीएम ने की निंदा
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी मंदिर पर हुए हमले की निंदा की, लेकिन खालिस्तानी समर्थकों का सीधा उल्लेख करने से बचते नजर आए। इस पर मोदी ने ओटावा पर निशाना साधते हुए कहा कि कनाडा सरकार अपने ही देश में भड़काऊ कार्यों को नजरअंदाज कर रही है। ट्रूडो की सरकार पर खालिस्तानी तत्वों के प्रति ढिलाई बरतने का आरोप है।
पहले भी हुए ऐसे हमले
पिछले सितंबर में भारत-कनाडा संबंधों में तनाव उस समय बढ़ गया था जब ट्रूडो ने भारत सरकार पर कनाडा में खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में संलिप्त होने का आरोप लगाया था। हालांकि, ट्रूडो इन आरोपों के लिए ठोस सबूत पेश करने में अब तक नाकाम रहे हैं। इसी के चलते भारत ने ओटावा के प्रभारी राजदूत को तलब कर विरोध जताया, भारतीय उच्चायुक्त को वापस बुलाया और छह कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया।
वहीं, कनाडा में भारतीय समुदाय ने मोदी के इस कड़े बयान का स्वागत किया है।
यह भी पढ़ें: Canada News: कनाडाई पुलिस ने 'खालिस्तानी धमकी' का विरोध करने पर 3 लोगों को किया गिरफ्तार
.