PM Modi Interview: जब पहली बार कांग्रेस का घोषणापत्र देखा तो इसमें मुस्लिम लीग की छवि दिखाई दी-PM Modi
PM Modi Interview: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार 30 मई शाम पांच बजे थम जाएगा। सातवें चरण की वोटिंग एक जून को होगी। पर इसके बाद मोदी अपने लगातार चुनावी दौरों से थोड़ा ब्रेक लेंगे। मोदी 30 मई से एक जून तक कन्याकुमारी में रहेंगे जहां वह उस स्थान पर भी जाएंगे जहां स्वामी विवेकानंद ध्यान किया करते थे। यहां पीएम नरेंद्र मोदी भी ध्यान करेंगे। इसी बीच समाचार एजेंसी एएनआई को दिए अपने विस्तृत इंटरव्यू में पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपने विचार और विपक्षियों द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों और उनपर लगाए जा रहे आरोपों पर खुलकर बात की। प्रस्तुत है इस इंटरव्यू के कुछ आंश..
गालीप्रूफ हो गया हूं
पीएम मोदी ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि चुनाव हो या न हो, कुछ लोग यह मानते हैं कि गाली देना उनका अधिकार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Interview) ने कहा, "मैं अब गालीप्रूफ हो गया हूं। हमारी पार्टी के सदस्यों ने संसद में हिसाब लगाया कि चुनाव हों या न हों ये लोग (विपक्ष) मानते हैं कि गालियां देने का उनका हक है। उन्होंने कहा कि गालियां देना शायद उनके स्वभाव में शामिल हो गया है। मुझे मौत का सौदागर और गंदी नाली का कीड़ा किसने कहा?"
कूड़े को रीसायकल करके खाद बना दूंगा
विपक्ष के एजेंसियों के गलत इस्तेमाल वाले सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी (PM Modi Interview) ने कहा, "मीडिया से मेरा सवाल है कि विपक्ष ने आपको यह कूड़ा-कचरा पकड़ा दिया। आप वो कचरा हमारे पास लेकर पहुंच जाते हैं। मीडिया वालो को रिसर्च करना चाहिए कि सरकार और प्रधानमंत्री से क्या सवाल पूछना चाहिए। जो इस तरह का कूड़ा फेंक रहा है, उससे पूछो कि तुम जो कह रहे हो, उसका क्या सबूत है, नियम-कानून क्या है? पीएम आगे कहते हैं, "मैं इस कूड़े-कचरे को रीसायकल करके खाद में बदल दूंगा। उसमें से देश के लिए कुछ न कुछ अच्छी चीजें पैदा कर दूंगा।"
ओडिशा के उज्जवल भविष्य की चिंता
प्रधानमंत्री मोदी ने इंटरव्यू में कहा कि उनके सभी पॉलिटिकल पार्टियों से अच्छे रिश्ते हैं। उन्होंने कहा, "लोकतंत्र में हमारी दुश्मनी नहीं होती है। अब सवाल ये हैं कि मैं ओडिशा के भविष्य की चिंता करूं या उन संबंधों को संभालू। मैंने तय किया है कि मैं ओडिशा के भविष्य के लिए खुद को खपा दूंगा। अगर इसके लिए मुझे रिश्तों की बलि भी चढ़ानी पड़े, तब भी मैं तैयार हूं।" (PM Modi Interview)
टीएमसी लड़ रही अस्तित्व की लड़ाई
पश्चिम बंगाल पर किए गए एक प्रश्न के जवाब में पीएम मोदी (PM Modi Interview) ने कहा, "टीएमसी बंगाल चुनाव में अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। इस बार बीजेपी के लिए देश में बेस्ट परफार्मेंस करने वाला राज्य पश्चिम बंगाल होगा। बीजेपी को सबसे ज्यादा सफलता पश्चिम बंगाल में मिल रही है।" पीएम ने आगे कहा कि जब हाईकोर्ट ने मुसलमानों के ओबीसी कोटा पर फैसला दिया तो साफ हो गया कि बड़ा फर्जीवाड़ा हो रहा था। इससे भी दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि वोटबैंक के लिए अब वे न्यायपालिका का भी दुरुपयोग कर रहे हैं। यह किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं हो सकता।"
अरविंद केजरीवाल को संविधान पढ़ने की नसीहत
अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने पर दिए गए बयान कि पीएम ही तय करते हैं कि कौन जेल जाएगा? पर प्रतिक्रया देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अच्छा होगा कि ये लोग पहले संविधान अच्छे से पढ़ लें। (PM Modi Interview)
कांग्रेस के घोषणा पत्र पर पीएम मोदी का जवाब
इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भी बात की। (PM Modi Interview) उन्होंने कहा, "जब मैने कांग्रेस का घोषणा पत्र देखा तो मुझे इसमें 'मुस्लिम लीग' की छवि दिखाई दी। जब मैंने यह बात कही तो उनको लगा कि इसका जवाब देने की जरूरत नहीं है। फिर मैने एक-एक बात खोली, जैसे- जब कोई इस देश में भी यह कहे कि हम खेलकूद में भी माइनॉरिटी के लिए कोटा फिक्स करेंगे तो इस कंडीशन में देश में खेलकूद की तैयारी करने वाले अन्य बच्चों का क्या होगा?"
यह भी पढ़े: ओबीसी में मुस्लिम आरक्षण की समीक्षा पर राजस्थान में घमासान...
400 पार पर पीएम मोदी
इंटरव्यू में पीएम मोदी से बीजेपी के 400 पार के नारे और विपक्ष की (PM Modi Interview) प्रतिक्रिया से जुड़ा प्रश्न किया गया तो उन्होंने कहा, "मुझे दिख रहा है कि हमारा नया दौर आ रहा है। जो लोग बड़े सपने देखकर बड़े वादे कर रहे थे, उनका यह आखिरी दौर है। यह सिर्फ चुनाव नहीं बल्कि ऐसे लोगों का भी आखिरी दौर है।"
यह भी पढ़े: हीटस्ट्रोक से BSF जवान की मौत, राजस्थान में गर्मी ने की लोगों...
.