• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rahul Gandhi's big attack : राहुल- रिजल्ट डे पर शेयर मार्केट की गिरावट बड़ा घोटाला, भाजपा- लोग निवेश ना करें इसलिए ऐसा बयान

Rahul Gandhi's big attack : दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भाजपा एनडीए के सहयोगी दलों के साथ गठबंधन सरकार बनाने की कवायद में जुटी है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने स्टॉक मार्केट को...
featured-img

Rahul Gandhi's big attack : दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भाजपा एनडीए के सहयोगी दलों के साथ गठबंधन सरकार बनाने की कवायद में जुटी है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने स्टॉक मार्केट को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के दिन शेयर मार्केट का उछाल पर आना और इलेक्शन रिजल्ट के दिन क्रेश होना एक क्रिमिनल एक्ट है।

मोदी- शाह ने क्यों की स्टॉक मार्केट पर टिप्पणी- राहुल

राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि शेयर मार्केट को लेकर पहले अमित शाह ने कहा कि 4 जून को चुनाव के नतीजे आएंगे, तो शेयर बाजार ऊंचाई पर जाएगा। इसके बाद पीएम मोदी ने भी शेयर बाजार को लेकर टिप्पणी की। इनके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी शेयर बाजार में उछाल की बात कही। राहुल गांधी ने कहा कि एग्जिट पोल के जरिए लोगों में झूठ फैलाया गया। जिसके चलते एग्जिट पोल के दिन शेयर बाजार ने बड़ी छलांग लगाई। मगर 4 जून को मार्केट गिर गया।

'शेयर मार्केट क्रेश होने की जांच हो'

राहुल गांधी ने कहा कि शेयर मार्केट में भारी गिरावट के कारण निवेशकों को 30 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ। यह पैसा रिटेल इन्वेस्टर्स का है। राहुल गांधी ने कहा कि इस मामले की जांच कराई जानी चाहिए।

स्टॉक मार्केट क्रेश होना क्रिमिनल एक्ट- राहुल

राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के नतीजों वाले दिन स्टॉक मार्केट के क्रेश होने को क्रिमिनल एक्ट बताया। इसके साथ ही राहुल ने पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को निवेश की सलाह क्यों दी ?

यह भी पढ़ें : Modi Government 3.0 Live Update: लोकसभा स्पीकर का पद अपने पास रखेगी भाजपा, दिल्ली में हुई बीजेपी की बैठक

एग्जिट पोल के दिन उछला था मार्केट

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले एग्जिट पोल के अनुमानों में बीजेपी को बढ़त बताई गई थी। जिसके बाद शेयर मार्केट तेजी से उछाल पर आया। मगर लोकसभा चुनाव के नतीजों के दिन शेयर मार्केट में भारी गिरावट आई। जिससे बड़ी तादाद में निवेशकों को नुकसान हुआ। इसी मुद्दे पर अब राहुल गांधी ने बड़ा हमला बोला है।

राहुल गांधी के बयान पर भाजपा का जवाब

राहुल गांधी के शेयर मार्केट की गिरावट को घोटाला बताने और इसमें मोदी- शाह का नाम उछालने के कुछ देर बाद ही भाजपा ने करारा जवाब दिया। भाजपा नेता पीयूष गोयल ने कहा कि देश में पिछले 10 साल में मार्केट कैप 67 लाख करोड़ से बढ़कर 415 लाख करोड़ हो गया है, अब लोग मार्केट में निवेश ना करें, इसलिए ऐसा बोला जा रहा है।

भारतीयों ने शेयर महंगे बेचे, सस्ते दाम में खरीदे

भाजपा नेता पीयूष गोयल ने कहा कि एग्जिट पोल वाले दिन मार्केट ऊपर गया तो फॉरेनर्स ने महंगे दाम पर शेयर खरीदे। भारतीय निवेशकों ने बेचकर लाभ लिया। रिजल्ट डे पर मार्केट गिरने पर फॉरेन इन्वेस्टर्स ने कम दाम पर शेयरबेचे, जिन्हें भारतीय निवेशकों ने खरीदा। भारतीय निवेशकों ने शेयर महंगे दाम पर बेचे और कम दाम में खरीदे।

यह भी पढ़ें : Modi Government 3.0: बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों और सांसदों को दिल्ली से बुलावा

यह भी पढ़ें : Record vote for NOTA : नोटा का नया रिकॉर्ड, देश में इंदौर में मिले नोटा को सबसे ज्यादा 2 लाख वोट

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो