• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

72 घंटे, 15 शहरों, और 35 टीमों की मेहनत! सैफ अली खान का हमलावर आखिरकार पकड़ा गया!

सैफ अली खान पर हमले के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुंबई पुलिस ने मचाया था हड़कंप!
featured-img

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हमले के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुंबई पुलिस ने मचाया था हड़कंप! 72 घंटे की कड़ी मेहनत और 35 टीमों की जद्दोजहद के बाद, आखिरकार ठाणे से गिरफ्तार हुआ मोहम्मद शरीफुल इस्लाम। 15 शहरों में छापेमारी और 100 से ज्यादा अधिकारियों की लगातार कोशिशों ने इस हमलावर को पुलिस के शिकंजे में कस दिया। तो आइए जानते हैं कि आखिर कैसे पुलिस ने इस खतरनाक आरोपी को पकड़ने के लिए अपनी रणनीति को अंजाम दिया!

आरोपी की तलाश में 15 शहरों की पुलिस जुटी थी

मुंबई, ठाणे, पालघर, वसई, विरार, मीरा भायंदर, नवी मुंबई, रायगढ़, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश सहित कई शहरों की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने अपने-अपने इलाकों में इस आरोपी को पकड़ने के लिए कड़ी मेहनत की और उनकी लगातार छानबीन के बाद आरोपी तक पहुंचने में मदद मिली।

मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फंसलगिकर, स्पेशल सीपी देवेन भारती, ज्वाइंट सीपी लॉ एंड आर्डर सत्यनारायण चौधरी और ज्वाइंट सीपी क्राइम के निगरानी में पुलिस की 35 टीमों ने मुंबई के हर कोने को खंगाल डाला। इन टीमों ने पूरी मेहनत से सड़कों पर निगरानी और जांच की, जिससे आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो पाई।

संदिग्धों से घंटों पूछताछ

मुंबई पुलिस ने आरोपी की शक्ल से मिलते-जुलते 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया और घंटों तक पूछताछ की। हालांकि, कोई भी संदिग्ध आरोपी के रूप में साबित नहीं हुआ, लेकिन इस जांच से पुलिस को अहम सुराग मिले, जिससे उन्हें आरोपी की सही दिशा में जानकारी मिली।

बांद्रा रेलवे स्टेशन और दादर रेलवे स्टेशन की पुलिस भी आरोपी की तलाश में दिन-रात जुटी रही। आरोपी ने सैफ अली खान के घर में हमला करने के बाद सबसे पहले बांद्रा रेलवे स्टेशन और फिर दादर की तरफ रुख किया। पुलिस ने इन स्टेशनों पर सख्त निगरानी रखी, जिससे आरोपी के बाद के कदमों की जानकारी मिली।

 ठाणे में अस्थायी बस्ती में छिपा था आरोपी

आखिरकार आरोपी ठाणे के मैंग्रोव जंगल के पास स्थित हीरानंदानी इलाके में एक अस्थायी बस्ती में छिपा हुआ था। यहां उसने खुद को विजय दास के नाम से पहचान बताया था और मजदूरी करने के लिए काम ढूंढ रहा था, लेकिन दस्तावेजों की कमी के कारण उसे काम नहीं मिल पाया था।

 संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तारी

बांद्रा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मिलकर संयुक्त कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी को हीरानंदानी एस्टेट के एक कंस्ट्रक्शन साइट पर ट्रैक किया, जहां वह झाड़ियों में छिपा हुआ था। कड़ी मेहनत और सही रणनीति के साथ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

बांगलादेश से अवैध प्रवेश और नए नाम की साजिश

सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी बांगलादेश का रहने वाला है। आरोपी ने पहचान छिपाने के लिए अपना नाम विजय दास रखा था और खुद को बंगाली बताया था। वह 5-6 महीने पहले अवैध रूप से भारत में घुसा था और उसके पास कोई भारतीय दस्तावेज नहीं थे। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि वह बांगलादेश के झलोकाठी जिले का निवासी है।

मुंबई पुलिस ने आरोपी शरीफुल इस्लाम को बांद्रा ईस्ट कोर्ट में पेश किया। पुलिस अब कोर्ट से शरीफुल की रिमांड की मांग करेगी, जिससे पुलिस उसे अपनी हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ कर सके और उसके पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश कर सके।

यह भी पढ़ें: कोलकाता की ट्रेनी महिला डॉक्टर को मिला इंसाफ, संजय रॉय को दोषी करार...मिलेगी सजा-ए-मौत!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो