Saif Ali Khan Stabbed: सैफ पर हमले का संदिग्ध पकड़ा, बांद्रा पुलिस स्टेशन में पूछताछ जारी
Saif Ali Khan Stabbed: अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के संदिग्ध को पकड़ने में पुलिस कामयाब हुई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक संदिग्ध को बांद्रा पुलिस स्टेशन ले जाया गया है, जहां उससे पूछताछ जारी है। पुलिस ने एक व्यक्ति को पुलिस स्टेशन के अंदर ले जाते हुए कुछ तस्वीरें साझा कीं। गौरतलब है कि शुरुआत में माना जा रहा था कि हमले के वक्त सैफ (Saif Ali Khan Stabbed) की बिल्डिंग के कैमरे हमलावर की तस्वीर कैप्चर करने में नाकाम रहे थे। लेकिन गुरुवार शाम होते-होते एक संदिग्ध की ना सिर्फ तस्वीर सामने आई, बल्कि सीसीटीवी वीडियो में वह सीढ़ियों से उतरते हुए भी दिखाई दिया।
जिसमें भूरे रंग की कॉलर वाली टी-शर्ट और लाल दुपट्टा पहने एक व्यक्ति नीचे की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। फुटेज में समय सुबह 2.33 बजे दिखाया गया है, जिसमें संदिग्ध व्यक्ति का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है।
सैफ को लगे थे छह घाव (Saif Ali Khan Stabbed)
बुधवार-गुरुवार की दर्म्यान रात खान परिवार के लिए बड़ी मुसीबत लेकर आई जब एक अज्ञात हमलावर ने घर में घुसकर अभिनेता को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जानकारी के मुताबिक हमलावर उस कमरे तक पहुंच गया, जहां परिवार के बच्चे सो रहे थे। इसी दौरान घर की मेड ने संदिग्ध को देख लिया और शोर मचाकर उसे रोकना चाहा। इसी दौरान सैफ भी अपने रूम से निकल आए और हमलावर को रोकने की कोशिश में उन्हें छह घाव लग गए, जिनमें से दो गंभीर थे। इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टर्स ने सर्जरी कर सैफ की पीठ से एक नुकीला टुकड़ा निकाला। फिलहाल अभिनेता की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
हमले के समय पूरा परिवार था साथ
अभिनेता 'सतगुरु शरण' बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर रहते हैं। पुलिस ने बताया कि हमले के सम पूरा परिवार - सैफ अली खान, उनकी पत्नी करीना कपूर, और उनके दो बेटे, चार वर्षीय जेह और आठ वर्षीय तैमूर - अपने पांच घरेलू सहायकों के साथ घर पर थे।
ऑटो-रिक्शा में अस्पताल पहुंचे घायल सैफ
इस पूरे मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। पहला तो यही कि सैफ जिस बिल्डिंग में रहते हैं, वह हाईली सिक्योर्ड मानी जाती है। लेकिन हमलावर को ना किसी सिक्योरिटी गार्ड ने आते देखा और ना ही जाते। हमले के समय सैफ के घर में कोई ड्राइवर नहीं था। बताया जा रहा है कि उस समय घर में बैट्री से चलने वाली खास कार मौजूद थी, जिसे किसी को ड्राइव करना नहीं आता। ऐसे में सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम उन्हें ऑटो रिक्शा में लेकर अस्पताल पहुंचे।
यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान की एक सर्जरी हुई, गले पर 10 सेमी का घाव, पीठ से निकला नुकीला टुकड़ा!
.