Thursday, May 15, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

"लॉरेंस बिश्नोई मेरा आदर्श, समाज के लिए चला जाऊंगा जेल...." सलमान को धमकी देने वाले ने किए चौंकाने वाले खुलासे

Salman Khan Murder Threat: देश में इन दिनों साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और बॉलीवुड और करोड़ों सिनेमा प्रेमियों के दिलों पर राज करने वाले सलमान खान चर्चा में है. सलमान खान को हर दूसरे दिन जान से...
featured-img

Salman Khan Murder Threat: देश में इन दिनों साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और बॉलीवुड और करोड़ों सिनेमा प्रेमियों के दिलों पर राज करने वाले सलमान खान चर्चा में है. सलमान खान को हर दूसरे दिन जान से मारने की धमकी मिल रही है. ताजा मामले में बॉलीवुड के भाई को जान से मारने की धमकी देने के साथ ही 5 करोड़ की फिरौती भी मांगी गई. वहीं इस मामले में मुंबई पुलिस ने कर्नाटक से आरोपी भीखाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया जिससे पूछताछ में हैरान कर देने वाली बातें पता चली है.

दरअसल भीखाराम खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य होने का दावा तो करता ही है इसके साथ ही उसे बिश्नोई समाज के लिए जेल जाकर सजा काटने का भी कोई मलाल नहीं है. मुंबई पुलिस की पूछताछ ने भीखाराम ने कहा कि वह बिश्नोई समाज के लिए जेल जा रहा है, इसके साथ ही उसने और भी कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए.

"मुझे बिश्नोई समाज के लिए बनाना है मंदिर"

वर्ली पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की जिसमें उसने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई उसका आदर्श है और सलमान खान से फिरौती में उसने जो 5 करोड़ रुपये की डिमांड की थी उससे वह बिश्नोई समाज के लिए गांव में एक मंदिर बनवाना चाहता है. वहीं आरोपी लॉरेंस के वीडियो लगातार देखता रहा है.

पुलिस को आरोपी ने यह भी बताया कि गैंगस्टर लॉरेंस जेल के अंदर से बिश्नोई समाज के लिए क्या काम कर रहा है और लॉरेंस बिश्नोई जो भी कर रहा है वह सबकुछ हमारे समाज के लिए कर रहा है. इसके अलावा उसने यह भी कहा कि उसे भी जेल जाने का कोई अफसोस नहीं है.

कर्नाटक से पुलिस ने किया था गिरफ्तार

बता दें कि राजस्थान के 32 साल के व्यक्ति को कर्नाटक में पुलिस ने पकड़ा था जिसके बाद उसे महाराष्ट्र पुलिस को सौंपा गया था. बीते दिनों मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर सलमान खान की हत्या को लेकर एक धमकी भरा संदेश मिला था जहां धमकी में बोला गया कि सलमान खान बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांगे या 5 करोड़ रुपए दें नहीं उन्हें जान से मार दिया जाएगा.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो