Jaya Amitabh Bachchan: ऐसा क्या बोल गईं जया बच्चन कि हंसी के ठहाकों से गूंज उठा संसद? वीडियो वायरल
Jaya Amitabh Bachchan: संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है। ऐसे में तीखी बहस के अलावा संसद में हंसी-ठहाके भी गूंजे। दिग्गज अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच कुछ ऐसी बातें हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में 'जया अमिताभ बच्चन' कहकर संबोधित किए जाने पर नाराज़गी जताने के कुछ ही दिनों बाद शुक्रवार को खुद को इसी नाम से पेश किया। इतना ही नहीं, उन्होंने सभापति जगदीप धनखड़ से भी पूछा कि क्या उन्हें आज लंच ब्रेक मिला है।
क्या है पूरा मामला?
जया बच्चन ने धनखड़ से पूछा "क्या आपको आज लंच ब्रेक मिला?" धनखड़ ने उन्हें रुकने और हेडफोन लगाने का इशारा करते हुए कहा, "मुझे आपके हल्के अंदाज़ में गंभीरता से बात करने दीजिए।" "सर, मैं जया अमिताभ बच्चन आपसे पूछती हूं..." समाजवादी सांसद के यह कहते ही धनखड़ समेत पूरा सदन हंसने लगा। इसके बाद अभिनेत्री और सांसद ने हंसते हुए सवाल दोहराया, "क्या आपको आज लंच ब्रेक मिला?" इसके बाद उन्होंने जवाब दिया 'नहीं', जिसपर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "तभी आप बार-बार जयराम जी का नाम ले रहे हैं। "उनके नाम के लिए बेगर आपका खाना हजम ही नहीं होता।"
वहीं, जया बच्चन की टिप्पणी पर धनखड़ ने कहा, "क्या मैं आपको हल्के-फुल्के अंदाज में एक तथ्य बताऊं?" उन्होंने कहा, "मैंने अवकाश के दौरान लंच नहीं किया था, लेकिन बाद में जयराम जी के साथ किया था।" इस पर सांसद हंसने लगे। उन्होंने आगे कहा, "और मैं माननीय सदस्य को बता दूं कि यह शायद पहला मौका है... मैं आपका प्रशंसक हूं, साथ ही अमिताभ जी का भी प्रशंसक हूं।"
बात यहीं नहीं रुकी, इस बात को सुनकर जया बच्चन ने हाथ जोड़कर पूछा, "पहला मौका क्यों?" इसपर धनखड़ ने कहा, "ऐसा कोई कपल मुझे नहीं मिला।" समाजवादी सांसद ने स्पष्टीकरण के लिए धनखड़ का धन्यवाद करते हुए कहा, "तभी मेरा ऐसा है... समझ गया।" जगदीप धनखड़ और जया बच्चन के इस बातचीत तो सुनकर पूरा संसद भवन हंसी के ठहाकों से गूंज उठा।
Jaya Bachchan: Main Jaya Amitabh Bachchan.
Laughter volcanoes erupt in Rajya Sabha 😁 pic.twitter.com/cf0ybt784B
— Sunanda Roy 👑 (@SaffronSunanda) August 2, 2024
जब नाराज़ हो गई थीं जया बच्चन
इससे पहले सोमवार को जया बच्चन राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नरायण सिंह से नाराज़ हो गईं थीं, जब उन्होंने उन्हें 'जया अमिताभ बच्चन' कहकर बोलने के लिए बुलाया। उपसभापति के संबोधन के तुरंत बाद उन्होंने "अपने पति के नाम से पहचाने जाने" पर कड़ी आपत्ति जताई। समाजवादी सांसद ने कहा, "सर, सिर्फ़ जया बच्चन बोलते तो काफ़ी हो जाता।" उस समय कुर्सी पर बैठे हरिवंश नारायण सिंह ने इस टिप्पणी पर हंसते हुए कहा, "आपका पूरा नाम यहां लिखा हुआ था, मैंने बस वही दोहराया।" बच्चन ने कहा, "ये जो कुछ नया तरीका है कि महिलाएं अपने पति के नाम से जानी जाएं। उनका कोई अस्तित्व नहीं है। उनकी कोई उपलब्द्ध ही नहीं है, अपने में और अस्तित्व नहीं है।" हालांकि, हरिवंश ने यह कहकर स्थिति को शांत करने की कोशिश की, "आपके पास कई उपलब्धियां हैं।"
.