राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Sambhal Temple: संभल के खग्गू सराय में मिले शिव मंदिर का भव्य श्रृंगार, 46 साल पहले इस वजह से बंद कर दिए गए थे पट

Sambhal Temple: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के खग्गू सराय इलाके में स्थित एक ऐतिहासिक शिव मंदिर के दरवाजे सोमवार को 46 साल बाद खोल दिए गए। इस अवसर पर मंदिर को फूलों से भव्य रूप से सजाया गया और...
11:25 PM Dec 16, 2024 IST | Ritu Shaw

Sambhal Temple: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के खग्गू सराय इलाके में स्थित एक ऐतिहासिक शिव मंदिर के दरवाजे सोमवार को 46 साल बाद खोल दिए गए। इस अवसर पर मंदिर को फूलों से भव्य रूप से सजाया गया और भगवान शिव की प्रतिमा को महाकाल के रूप में अलंकृत किया गया।

मंदिर के खुलने पर बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचे। भक्तों ने पूजा-अर्चना की, भजन गाए और उत्सव मनाया। संभल सर्किल अधिकारी (सीओ) अनुज कुमार चौधरी ने बताया कि उन्हें क्षेत्र में अतिक्रमण की सूचना मिली थी। जब निरीक्षण किया गया, तो मंदिर का पता चला।

अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू

संभल उप-जिलाधिकारी (एसडीएम) वंदना मिश्रा ने बताया कि मंदिर का पता बिजली चोरी की जांच के दौरान चला। मंदिर पर हुए अतिक्रमण को हटाया जाएगा।

1978 में बंद हुआ था मंदिर

स्थानीय निवासी रस्तोगी ने बताया, "हम पहले खग्गू सराय इलाके में रहते थे। 1978 के बाद हमने घर बेच दिया और यह इलाका छोड़ दिया। यह भगवान शिव का मंदिर है। उस समय मंदिर की देखभाल करने के लिए कोई पुजारी नहीं था। इसलिए मंदिर को बंद करना पड़ा।" रस्तोगी ने यह भी जानकारी दी कि मंदिर के बाहर एक कुआं था, जो अब नष्ट हो चुका है।

पुराना कुआं भी मिला

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र ने बताया कि मंदिर के सामने खुदाई के दौरान एक प्राचीन कुआं भी मिला है।

संभस हिंसा

संभल में 24 नवंबर 2024 को शाही जामा मस्जिद के न्यायालय-निर्देशित सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क उठी। इस दौरान पत्थरबाजी और आगजनी हुई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। हिंसा की शुरुआत तब हुई, जब वुजूखाना (अभिषेक कुंड) को खाली किया गया, जिससे अफवाहें फैल गईं कि मस्जिद की खुदाई की जा रही है।

घटना की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग का गठन किया गया है, जो यह पता लगाएगा कि यह हिंसा पूर्व नियोजित थी या अचानक हुई।

यह भी पढ़ें: SC On Women Bar Reservation: महिला आरक्षण की मांग पर पुरुष वकील का सहारा, सुप्रीम कोर्ट ने जताई हैरानी

Tags :
SambhalSambhal shiv Templesambhal shiva templeSambhal Templesambhal temple decoratedSambhal Violencetemple
Next Article