• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Student Gangraped: आंध्र प्रदेश की लॉ स्टूडेंट से गैंग रेप, पिता ने बेटी को आत्महत्या करने से बचाया

Student Gangraped: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में इस साल की शुरुआत में एक लॉ छात्रा के साथ उसके बॉयफ्रेंड सहित चार लोगों ने गैंगरेप किया। आरोपियों ने छात्रा को उसकी निजी वीडियो के जरिए ब्लैकमेल भी किया। पुलिस ने सभी...
featured-img

Student Gangraped: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में इस साल की शुरुआत में एक लॉ छात्रा के साथ उसके बॉयफ्रेंड सहित चार लोगों ने गैंगरेप किया। आरोपियों ने छात्रा को उसकी निजी वीडियो के जरिए ब्लैकमेल भी किया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश

पुलिस ने बताया कि इस घटना से आहत छात्रा ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन उसके पिता ने उसे बचा लिया। इस मामले में भारतीय दंड संहिता (BNS) की धाराओं 70(1), 77, 351(2), 69 और 75(1) सहित आईटी एक्ट 2000 से 2008 की धारा 67(A) के तहत केस दर्ज किया गया है। विशाखापट्टनम के पुलिस आयुक्त शंकर ब्रत बागची ने आरोपियों की पहचान छात्रा के बॉयफ्रेंड वामसी और उसके तीन दोस्तों के रूप में की है।

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस के अनुसार, वामसी और छात्रा एक साल से रिलेशनशिप में थे। 13 अगस्त, 2024 को वामसी ने छात्रा को विशाखापट्टनम के कृष्णा नगर में अपने एक दोस्त के कमरे में बुलाया, जहां उसके साथ यौन शोषण किया गया। एक अन्य आरोपी ने वामसी और छात्रा के निजी पलों का वीडियो रिकॉर्ड किया। बाद में वामसी और उसके तीन दोस्तों ने इन वीडियो के जरिए छात्रा को धमकाया और फिर से उसका यौन शोषण किया।

पुलिस ने बताया कि 18 नवंबर को पीड़िता ने आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन उसके पिता ने उसे बचा लिया। इसके बाद उसने अपने परिवार के साथ अपनी आपबीती साझा की और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। मंगलवार को पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना को लेकर वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) ने आंध्र प्रदेश में टीडीपी सरकार की आलोचना की है।

YSRCP ने सोशल मीडिया पर की आलोचना

"विशाखापट्टनम में चार युवकों ने लॉ छात्रा के साथ गैंगरेप किया। इस अमानवीय घटना को मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड किया गया... पीड़िता को धमकाया गया और बार-बार प्रताड़ित किया गया। इन सब के कारण पीड़िता ने आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन उसके पिता ने उसे बचा लिया। गठबंधन सरकार की अक्षमता का शिकार और कितनी लड़कियां और बच्चे बनेंगे?"

यह भी पढ़ें: Maharashtra Election: महाराष्ट्र में दोपहर 1 बजे तक 32.18% मतदान, क्या पिछले चुनाव से अधिक होगा मतदान?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो