• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Vadodara Game Zone News: राजकोट के बाद अलर्ट हुआ वडोदरा प्रशासन, नगर निगम टीम ने किया शहर के गेम जोन का निरीक्षण

Vadodara Game Zone News: वडोदरा। राजकोट टीआरपी गेमजोन अग्निकांड की घटना ने सबको झंकझोर कर रख दिया है। इससे सबक लेते हुए वडोदरा नगर निगम ने भी शहर में बने गेम जोन की जांच के लिए रातों-रात विभिन्न विभागों के...
featured-img

Vadodara Game Zone News: वडोदरा। राजकोट टीआरपी गेमजोन अग्निकांड की घटना ने सबको झंकझोर कर रख दिया है। इससे सबक लेते हुए वडोदरा नगर निगम ने भी शहर में बने गेम जोन की जांच के लिए रातों-रात विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक टीम का गठन किया। टीम ने शहर में चल रहे सभी गेम जोन की एक-एक कर गहनता से जांच की। आधिकारिक तौर पर बताया गया कि जांच आज पूरी हो गई। जानकारी के अनुसार, नगर पालिका की ओर से 16 स्थानों की जांच की गई।

सभी गेम जोन की चेक हुई एनओसी

नगर निगम की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, टीम द्वारा 16 खेल क्षेत्रों में जांच की गई। इनमें से 11 इनडोर और 5 आउटडोर गेम जोन थे। गेम जोन (Vadodara Game Zone News) के निरीक्षण के दौरान पता चला कि यहां 11 स्थाई इमारतें हैं। इनमें से सभी ने फायर एनओसी प्राप्त कर ली है। वहीं, 5 अस्थायी संरचनाएं हैं जिनमें से 4 ने नगर पालिका के अग्निशमन विभाग से एनओसी प्राप्त कर ली है।

इनका मामला अदालत में

इसके अलावा 16 गेम जोन में से 10 को बीयू की परमिशन मिल चुकी है और 6 में अनुमति नहीं ली गई। इन 6 में फनफेयर, गोल्डन सर्कस, जॉय ट्रेन और टेस्ट ऑफ वडोदरा पर बीयू की अनुमति लागू नहीं है। बीयू की अनुमति और फायर एनओसी नहीं होने के कारण 9 मई को फन ब्लास्ट को सील कर इसे बंद कर दिया था। अटापी वंडरलैंड और अजवा का मामला उच्च न्यायालय में लंबित है। (Vadodara Game Zone News)

फायर सेफ्टी की हो रही जांच

देश में लोकसभा चुनाव भी चल रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए वडोदरा नगर पालिका द्वारा गेमजोन पर शुरू किया गया सत्यापन का कार्य पूरा हो गया है। वहीं, जगह-जगह फायर सेफ्टी की भी जांच की जा रही है। बता दें कि राजकोट गेम जोन में रखे फायर सेफ्टी को पूरी तरह से कनेक्ट भी नहीं किया गया था। (Vadodara Game Zone News)

यह भी पढ़ें : Kota Game Zone Review : राजकोट हादसे से सबक, कोटा के गेम जोन में सीएफओ की टीम ने की सुरक्षा मापदंडों की जांच

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो